Hindi News
›
World
›
Defense Minister said that Finance Ministry does not have money for elections in Pakistan
{"_id":"641f969e3f5287b6cd02e1b3","slug":"defense-minister-said-that-finance-ministry-does-not-have-money-for-elections-in-pakistan-2023-03-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pakistan: पाक रक्षा मंत्री का बड़ा खुलासा, बोले- पाकिस्तान में वित्त मंत्रालय के पास चुनाव के लिए पैसे नहीं","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Pakistan: पाक रक्षा मंत्री का बड़ा खुलासा, बोले- पाकिस्तान में वित्त मंत्रालय के पास चुनाव के लिए पैसे नहीं
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, इस्लामाबाद।
Published by: Jeet Kumar
Updated Sun, 26 Mar 2023 06:19 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
ख्वाजा आसिफ ने पीटीआई प्रमुख इमरान खान की आलोचना करते हुए कहा कि उनकी हत्या की कोशिशों के आरोप झूठ हैं। उन्होंने कहा, खान ने ही पीएम रहते हुए पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल कमर जावेद बाजवा का कार्यकाल बढ़ाया और अब उन्हीं पर आरोप लगा रहे हैं।
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का कहना है कि देश के वित्त मंत्रालय के पास चुनाव कराने के पैसे ही नहीं हैं। उन्होंने सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब के साथ एक साझा प्रेसवार्ता में अंतरराष्ट्रीय मीडिया को संबोधित करते हुए यह खुलासा किया। आसिफ का यह बयान पाकिस्तान चुनाव आयोग के उस फैसले के बाद आया है, जिसमें आयोग ने पंजाब में होने वाले प्रांतीय चुनाव स्थगित करने का आदेश दिया।
ख्वाजा आसिफ ने पीटीआई प्रमुख इमरान खान की आलोचना करते हुए कहा कि उनकी हत्या की कोशिशों के आरोप झूठ हैं। उन्होंने कहा, खान ने ही पीएम रहते हुए पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल कमर जावेद बाजवा का कार्यकाल बढ़ाया और अब उन्हीं पर आरोप लगा रहे हैं। आसिफ ने कहा, इमरान हर दिन संकट पैदा कर रहे हैं, लेकिन सरकार इन संकटों से निपट रही है और पाकिस्तान जल्द ही इन संकटों से उबरेगा।
उन्होंने देश की मौजूदा स्थिति के लिए भी इमरान सरकार को दोषी ठहराया। उन्होंने कहा, पाकिस्तान के वित्त मंत्रालय के पास चुनाव कराने के लिए जरूरी धन नहीं है। बता दें, सरकार ने 14 व 18 जनवरी को पंजाव व खैबर पख्तूनख्वा प्रांतों में पीटीआई की सरकारों को भंग कर दिया था जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने 90 दिनों में दोबारा चुनाव के आदेश दिए, लेकिन पाकिस्तानी चुनाव आयोग ने इन्हें स्थगित कर दिया है। एजेंसी
इमरान बोले-चुनाव टालने का बहाना बना रही सरकार
पंजाब में आम चुनाव स्थगित करने से बौखलाए पूर्व पीएम इमरान खान ने अपनी उम्मीदें अब पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट से लगाई हैं। उन्होंने जजों से आम चुनाव स्थगित होने के चलते हो रहे सांविधानिक हनन का संज्ञान लेने की मांग की। इमरान ने रक्षा मंत्री आसिफ के चुनाव के लिए पैसा न होने संबंधी बयान को भी चुनाव टालने का एक बहाना बताया।
महंगाई ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, मुद्रा स्फीति 46.65% पर
मौजूदा सप्ताह खत्म के दौरान देश की शॉर्ट टर्म सालाना महंगाई दर देश में पहली बार 46.65% बढ़ी है। सांख्यिकी ब्यूरो ने इसका कारण बढ़ती खाद्य कीमतें बताईं। देश में 26 चीजों के दाम बढ़े हैं। टमाटर के दाम 71.77%, गेहूं के आटे के दाम 42.32%, आलू 11.47%, केले के दाम 11.07%, ब्रांडेड चाय 7.34%, चीनी के दाम 2.70 प्रतिशत, और गुड़ के दाम 1.03 प्रतिशत तक बढ़ने से महंगाई आसमान पर पहुंच गई है।
पंजाब में मुफ्त आटे के चलते 4 बुजुर्गों की मौत
पाकिस्तान में सरकार की ओर से दिया जा रहा मुफ्त आटा लेने पहुंचे चार लोगों की मौत हो गई। यह जानकारी पंजाब प्रांत के अधिकारियों ने दी। जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान में आर्थिक स्थिति बिगड़ती जा रही है। महंगाई इस कदर बढ़ गई है कि भुखमरी की नौबत आ गई है। लगभग आधे पाकिस्तानी परिवारों को दो जून की रोटी नहीं मिल पा रही।
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।