वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, मैड्रिड
Published by: दीप्ति मिश्रा
Updated Wed, 03 Mar 2021 09:27 AM IST
दुनिया भर में बीते एक साल से वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है। महामारी ने करोड़ों लोगों को अपनी गिरफ्त में लिया और लाखों लोगों की जिंदगियों को लील लिया। महामारी के चलते दुनिया भर में पर्यटन उद्योग चौपट हो गया। टीकाकरण के बाद कई देश पर्यटन उद्योग को पटरी पर लाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। स्पेन अपने यहां ब्रिटेन के पर्यटकों को गर्मियों की छुट्टियों में आने की अनुमति देने के लिए 'ग्रीन कॉरिडोर' बनाने की योजना बना रहा है।
स्पेन के पर्यटन मंत्री ने कहा कि हम ब्रिटेन के पर्यटकों को अपने यहां गर्मिंयों की छुट्टियों पर आने की अनुमति देने के लिए ग्रीन कॉरिडोर तैयार करने पर काम कर रहे हैं। इसके जरिये उन लोगों को अनुमति दी जाएगी, जिनका टीकाकरण हो चुका है और उनसे संक्रमण का खतरा नहीं बचा है। पर्यटन मंत्री ने कहा कि उनकी सरकार गर्मियों की छुट्टियों के दौरान ब्रिटेन और स्पेन के बीच यात्रा को शुरू करने के लिए बातचीत कर रही है।
उन्होंने कहा कि स्पेन अपने यहां पर्यटन को फिर से शुरू करने की अनुमति देने के लिए यूरोपीय संघ (ईयू) के साथ एक समझौता करने की कोशिश की जा रही है, लेकिन अगर यह नहीं हो पाता है, तो देश गैर ईयू देशों से बातचीत करेगा। फिलहाल, ब्रिटेन सरकार से इस बारे में बातचीत की जा रही है।
लंबी कतारों से मिल सकती है निजात
अधिकारियों ने कहा कि अगर इस साल गर्मियों में अंतरराष्ट्रीय यात्रा शुरू होती है, तो उन यात्रियों को जिनका कोविड टीकाकरण हो चुका है और इसकी जानकारी उनके पासपोर्ट पर है, उन्हें ग्रीक सीमा पर लंबी कतारों से निजात देने की अनुमति मिल सकती है।
पर्यटन मंत्री ने कहा कि ब्रिटिश बाजार हमारे लिए बेहद अहम है, लेकिन हम यूरोपीय संघ के सदस्य हैं, इसलिए पहले पर्यटन शुरू करने के लिए यूरोपीय संघ के साथ चर्चा करना जरूरी है। जब यूरोपीय संघ इस बारे में सकारात्मक रुख नहीं अपनाएगा, तो जाहिर है कि हम दूसरे देशों के साथ ग्रीन कॉरिडोर बनाने पर काम करेंगे ताकि पर्यटन उद्योग को फिर से पटरी पर लाया जा सके।
दुनिया भर में बीते एक साल से वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है। महामारी ने करोड़ों लोगों को अपनी गिरफ्त में लिया और लाखों लोगों की जिंदगियों को लील लिया। महामारी के चलते दुनिया भर में पर्यटन उद्योग चौपट हो गया। टीकाकरण के बाद कई देश पर्यटन उद्योग को पटरी पर लाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। स्पेन अपने यहां ब्रिटेन के पर्यटकों को गर्मियों की छुट्टियों में आने की अनुमति देने के लिए 'ग्रीन कॉरिडोर' बनाने की योजना बना रहा है।
स्पेन के पर्यटन मंत्री ने कहा कि हम ब्रिटेन के पर्यटकों को अपने यहां गर्मिंयों की छुट्टियों पर आने की अनुमति देने के लिए ग्रीन कॉरिडोर तैयार करने पर काम कर रहे हैं। इसके जरिये उन लोगों को अनुमति दी जाएगी, जिनका टीकाकरण हो चुका है और उनसे संक्रमण का खतरा नहीं बचा है। पर्यटन मंत्री ने कहा कि उनकी सरकार गर्मियों की छुट्टियों के दौरान ब्रिटेन और स्पेन के बीच यात्रा को शुरू करने के लिए बातचीत कर रही है।
उन्होंने कहा कि स्पेन अपने यहां पर्यटन को फिर से शुरू करने की अनुमति देने के लिए यूरोपीय संघ (ईयू) के साथ एक समझौता करने की कोशिश की जा रही है, लेकिन अगर यह नहीं हो पाता है, तो देश गैर ईयू देशों से बातचीत करेगा। फिलहाल, ब्रिटेन सरकार से इस बारे में बातचीत की जा रही है।
लंबी कतारों से मिल सकती है निजात
अधिकारियों ने कहा कि अगर इस साल गर्मियों में अंतरराष्ट्रीय यात्रा शुरू होती है, तो उन यात्रियों को जिनका कोविड टीकाकरण हो चुका है और इसकी जानकारी उनके पासपोर्ट पर है, उन्हें ग्रीक सीमा पर लंबी कतारों से निजात देने की अनुमति मिल सकती है।
पर्यटन मंत्री ने कहा कि ब्रिटिश बाजार हमारे लिए बेहद अहम है, लेकिन हम यूरोपीय संघ के सदस्य हैं, इसलिए पहले पर्यटन शुरू करने के लिए यूरोपीय संघ के साथ चर्चा करना जरूरी है। जब यूरोपीय संघ इस बारे में सकारात्मक रुख नहीं अपनाएगा, तो जाहिर है कि हम दूसरे देशों के साथ ग्रीन कॉरिडोर बनाने पर काम करेंगे ताकि पर्यटन उद्योग को फिर से पटरी पर लाया जा सके।