पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
कोरोना वायरस अपडेट्स:-
यूरोप बरते सावधानी
- डब्ल्यूएचओ महानिदेशक टेड्रोस अधानोम गेब्रेयेसस ने यूरोप से सावधानी के साथ कोविड-19 रोकथाम उपायों को कम करने का आग्रह किया है।
अमेरिका में 24 घंटे में 1303 मौतें
- अमेरिका में मौतों का सिलसिला जारी, जॉन हॉप्किंस के आंकड़ों के मुताबिक यहां पिछले 24 घंटे में 1303 लोगों की मौत हुई है।
फ्रांस में कोरोना संक्रमित 437 और लोगों की मौत
- फ्रांस में कोरोना संक्रमित 437 और लोगों की मौत हो गई है। रिपोर्ट के अनुसार मरने वालों का आंकड़ा 23,293 हो गया है।
ईरान में कोविड-19 से 96 मरीजों की मौत
- ईरान में सोमवार को कोविड-19 से 96 लोगों की मौत हो गई। हालांकि देश ने कहा कि एक महीने से अधिक की अवधि में पहली बार एक दिन में संक्रमण के मामले 1,000 से कम दर्ज किए गए।
- स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता कियानोश जहांपोर ने कहा कि ईरान में पिछले 24 घंटे में 96 मरीजों की मौत के साथ ही देश में मृतकों की संख्या 5,806 तक पहुंच गई। वहीं, कोरोना वायरस संक्रमण के 991 पुष्ट मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 91,472 हो गई।
- इस बीच, जहांपोर ने कहा कि 19 अप्रैल से अब तक 700 से अधिक ऐसे लोगों की मौत हो गई, जिन्होंने इस गलतफहमी में अल्कोहल पी लिया कि इससे वायरस खत्म हो सकता है। जहांपोर ने रविवार को वायरस संक्रमण से 60 मरीजों की मौत की घोषणा की थी, जो कि 10 मार्च के बाद से एक दिन में मौत की सबसे कम संख्या रही।
ब्रिटेन में भारतीय मूल के डॉक्टर की मौत
- ब्रिटेन में भारतीय मूल के डॉक्टर कमलेश कुमार मेसन की कोरोना के कारण मौत हो गई। वह 78 साल के थे।
इबोला वैक्सीन के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और हम कोरोना के लिए भी ऐसा ही कर रहे हैं-ै WHO
- वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन ने इबोला की वैक्सीन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। हम कोरोना के मामले में भी ऐसा ही कर रहे हैं। डब्ल्यूएचओ और उसके पार्टनर्स के द्वारा कई सालों तक अन्य कोरोना वायरस की वैक्सीन पर किए गए काम की वजह से कोरोना वैक्सीन विकसित करने में तेजी लाई गई है।
- हालांकि, विश्व स्वास्थ्य संगठन इस बात से चिंतित है कि कोरोना महामारी का अन्य स्वास्थ्य सेवाओं पर क्या प्रभाव पड़ेगा, विशेष रूप से बच्चों के लिए। महामारी भी खत्म होने से काफी दूर है। वर्लड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन अफ्रीका, पूर्वी यूरोप, लेटिन अमेरिका और कुछ एशियाई देशों में इसके प्रसार के ट्रेंड से चिंतित है।
स्पेन में 331 और लोगों की मौत
- स्पेन में 331 और लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही देश में मरने वालों की संख्या 23,521 हो गई है।
थाईलैंड में छह सप्ताह में पहली बार कोरोना के सबसे कम मामले
- थाईलैंड में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन में ढील देने पर सरकार द्वारा किए जा रहे विचारमंथन के बीच सोमवार को देश में पिछले छह सप्ताह से भी अधिक समय में कोरोना वायरस के सबसे कम मामले सामने आए।
- देश में नौ नए मामले सामने आए हैं जो 14 मार्च के बाद से एक दिन में सबसे कम वृद्धि है। थाईलैंड में अबतक संक्रमण के 2,931 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और उनमें से 52 मरीजों की मौत हो चुकी है।
- अधिकारियों ने बताया कि राज्य नियोजन एजेंसी के सुझाव के आधार पाबंदियों में ढील देने के लिए मंगलवार को मंत्रिमंडल के सामने एक प्रस्ताव रखा जाएगा।
फ्रेंच फार्मूला वन ग्रां प्री रद्द
- कोरोना वायरस महामारी के कारण 28 जून को होने वाली फ्रेंच ग्रां प्री फार्मूला वन रेस को सोमवार को रद्द कर दिया गया। आयोजकों ने यह घोषणा की।
- रेस के प्रबंध निदेशक एरिक बोलियर ने कहा कि कोविड-19 वायरस के प्रसार से जुड़ी स्थिति को देखते हुए फ्रेंच ग्रां प्री ने फ्रांसीसी सरकार के फैसलों पर गौर किया। हमने निर्णय किया कि वर्तमान स्थिति में इस प्रतियोगिता का आयोजन करना संभव नहीं है।
पाकिस्तान में संक्रमितों के मामले बढ़कर 13328 हुए, मृतकों की संख्या 281 हुई
- पाकिस्तान में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 13,328 हो गए हैं जबकि 12 और लोगों की मौत होने के बाद इस वैश्विक महामारी से मृतकों की संख्या 281 पर पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी।
- राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय के मुताबिक अब तक 3,000 से अधिक लोग इस संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।
- मंत्रालय ने कहा कि पंजाब में 5,446, सिंध में 4,615, खैबर-पख्तूनख्वा में 1,864, बलूचिस्तान में 781, गिलगित-बाल्टिस्तान में 318, इस्लामाबाद में 245 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में संक्रमण के 59 मामले हैं।
- देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 13,328 हो गई है जबकि 281 लोग बीमारी के चलते जान गंवा चुके हैं। इनमें पिछले 24 घंटे में जान गंवाने वाले 12 लोग शामिल हैं।
वुहान ने अंतिम मरीज को अस्पलात से छुट्टी दी
- चीन के वुहान शहर से दुनियाभर में फैला कोरोना वायरस संक्रमण भले ही दुनियाभर में कहर बरपा रहा है लेकिन वुहान के अस्पताल ने कोरोना वायरस संक्रमित अंतिम मरीज को छुट्टी दे दी है और अब वहां के किसी भी अस्पताल में संक्रमण का कोई मामला नहीं है।
- तीन माह से भी ज्यादा समय में यह पहली बार है जब वुहान में संक्रमण का कोई मामला नहीं है।
- चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) ने सोमवार को घोषणा की कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण के तीन नए मामलों की पुष्टि रविवार को हुई है। इनमें से चीन के दो नागरिक विदेश से लौटे हैं और एक व्यक्ति स्थानीय स्तर पर संक्रमित हुआ है।
- आयोग ने बताया कि चीन में संक्रमण से 4,633 लोगों की मौत हो चुकी है लेकिन रविवार को मौत का कोई नया मामला सामने नहीं आया। रविवार तक देश में संक्रमण के 82,830 मामले थे। इनमें से 77,474 लोग उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं वहीं 723 लोगों का इलाज अभी चल रहा है।
जापान ने प्रवेश पर प्रतिबंध संबंधी सूची में 14 और देशों को किया शामिल
- जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने सोमवार को कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए रूस, पेरू और सऊदी अरब समेत 14 और देशों को यात्रा प्रतिबंध संबंधी सूची में शामिल किया गया है। इन देशों से आने वाले लोगों का जापान में प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है।
- आबे ने कहा कि जापान में पहले ही 70 से ज्यादा देशों से आने वाले लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध लागू है। इसके अलावा जापान ने शेष दुनिया के लिए वीजा रद्द कर दिए हैं।
- उन्होंने बताया कि 14 देशों के संबंध में लिया गया यह निर्णय बुधवार से प्रभावी होगा।
- जापान के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में 13,385 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है और अब तक 364 लोगों की मौत हो चुकी है।
न्यूजीलैंड में लॉकडाउन के नियमों में ढील देने की तैयारी
- न्यूजीलैंड में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के पांच नए मामले सामने आए हैं। देश आधी रात से लॉकडाउन के सख्त नियमों में ढील देने की तैयारी में है।
- प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न ने कहा कि संक्रमण बड़े पैमाने पर नहीं फैला है और देश महामारी के सबसे बुरे दौर से अब तक बचा रहा है।
- उन्होंने कहा कि आधी रात से निर्माण समेत कुछ कारोबार को खुलने की इजाजत होगी, लेकिन सामाजिक दूरी के नियम का कड़ाई से पालन करना होगा।
ऑस्ट्रेलिया की एप को 10 लाख से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया
- ऑस्ट्रेलिया के अधिकारियों ने बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए लोगों का तेजी से पता लगाने के लिए विकसित की गई एप को निजता संबंधी मसले होने के बावजूद 10 लाख से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है।
- 'कोविडसेफ' एप रविवार देर रात उपलब्ध हुई और 12 घंटे के भीतर ही ऑस्ट्रेलिया की 2.6 करोड़ की आबादी में से 11.3 लाख लोगों ने इसे डाउनलोड कर लिया।
- ऑस्ट्रेलिया में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 6720 है जबकि 83 मरीजों की मौत हो चुकी है।
स्पेन ने दी बच्चों को खेलने की छूट, अमेरिकी राज्यों ने भी देनी शुरू की ढील
- कोरोना वायरस के कारण लागू किए गए लॉकडाउन (बंद) में यूरोपीय देशों द्वारा चरणबद्ध एवं व्यस्थित तरीके से ढील दिए जाने की कोशिशों के तहत स्पेन ने छह सप्ताह के बंद के बाद पहली बार बच्चों को बाहर जाकर खेलने की अनुमति दी।
- इस बीच, अमेरिकी गवर्नर अपने-अपने राज्यों में अपने-अपने तरीके से बंद में ढील देने के लिए कदम उठा रहे हैं।
- चीन की सरकारी मीडिया ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण का केंद्र रहे वुहान के अस्पतालों में कोविड-19 का अब कोई मरीज नहीं है।
- अमेरिका में संक्रमण के बुरी तरह प्रभावित न्यूयॉर्क और मिशिगन के गर्वनरों ने कम से कम मई के मध्य तक बंद लागू रखने का फैसला किया है। जॉर्जिया, ओकलाहोमा और अलास्का ने कुछ कारोबार फिर से खोलने की अनुमति दे दी है।
अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 1330 मौतें
- जॉन्स हॉपकिंस के आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 1330 लोगों की मौत हुई है।
- अमेरिका में कई राज्यों जैसे मिनिसोटा, कोलोराडो, मिसिसिपी, मोंटाना और टेनेसी से पाबंदियां खत्म होगी।
- एक रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक न्यूयॉर्क में 37 पुलिसकर्मियों की मौत हो चुकी है। न्यूयॉर्क में रविवार को अप्रैल में पहली बार 400 से कम मौतें हुईं।
ब्रिटेन के पीएम बोरिस कोरोना से ठीक होकर काम पर लौटे
- रविवार को ब्रिटेन में एक दिन में सामने आए मामलों में कमी देखी गई जो पिछले चार हफ्ते में सबसे कम थी।
- वहीं अधिकारियों के मुताबिक प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन कोरोना से स्वस्थ होकर फिर से डाउनिंग स्ट्रीट के दफ्तर में अपने काम पर लौट गए हैं।
पाकिस्तान में संक्रमितों की संख्या 13,304 हुई, अब तक 272 लोगों की जान गई
- पाकिस्तान में रविवार को एक ही दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,508 नए मामले सामने आने के साथ ही देश में अभी तक 13,304 लोगों के कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है।
- बड़ी संख्या में नए मामले आने के बाद सरकारी अधिकारियों और विशेषज्ञों ने वायरस के प्रसार की रोकथाम के मद्देनजर लोगों से रमजान के दौरान मस्जिदों में नहीं जाने और समूह में नमाज नहीं पढ़ने की अपील की है।
- स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से कम से कम 18 लोगों की मौत हुई है, जिसके साथ ही देश में मृतकों की संख्या 272 तक पहुंच गई। अब तक 2,936 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
यहां पढ़ें 26 अप्रैल (रविवार) के सभी अपडेट्स
यहां पढ़ें 25 अप्रैल (शनिवार) के सभी अपडेट्स
यहां पढ़ें 24 अप्रैल (शुक्रवार) के सभी अपडेट्स
सार
दुनिया वैश्विक महामारी कोरोना के कहर से लगातार जूझ रही है। इस वायरस से मरने वालों की संख्या दो लाख सात हजार से ज्यादा हो गई है और संक्रमितों की संख्या 30 लाख को पार कर गई है।जबकि आठ लाख 82 हजार से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। दुनिया में सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका में मृतकों की संख्या 55 हजार को पार कर गई है और नौ लाख 87 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। यहां पढ़ें दुनियाभर में कोरोना से संबंधित सभी अपडेट...
विस्तार
कोरोना वायरस अपडेट्स:-
यूरोप बरते सावधानी
- डब्ल्यूएचओ महानिदेशक टेड्रोस अधानोम गेब्रेयेसस ने यूरोप से सावधानी के साथ कोविड-19 रोकथाम उपायों को कम करने का आग्रह किया है।
अमेरिका में 24 घंटे में 1303 मौतें
- अमेरिका में मौतों का सिलसिला जारी, जॉन हॉप्किंस के आंकड़ों के मुताबिक यहां पिछले 24 घंटे में 1303 लोगों की मौत हुई है।
फ्रांस में कोरोना संक्रमित 437 और लोगों की मौत
- फ्रांस में कोरोना संक्रमित 437 और लोगों की मौत हो गई है। रिपोर्ट के अनुसार मरने वालों का आंकड़ा 23,293 हो गया है।
ईरान में कोविड-19 से 96 मरीजों की मौत
- ईरान में सोमवार को कोविड-19 से 96 लोगों की मौत हो गई। हालांकि देश ने कहा कि एक महीने से अधिक की अवधि में पहली बार एक दिन में संक्रमण के मामले 1,000 से कम दर्ज किए गए।
- स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता कियानोश जहांपोर ने कहा कि ईरान में पिछले 24 घंटे में 96 मरीजों की मौत के साथ ही देश में मृतकों की संख्या 5,806 तक पहुंच गई। वहीं, कोरोना वायरस संक्रमण के 991 पुष्ट मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 91,472 हो गई।
- इस बीच, जहांपोर ने कहा कि 19 अप्रैल से अब तक 700 से अधिक ऐसे लोगों की मौत हो गई, जिन्होंने इस गलतफहमी में अल्कोहल पी लिया कि इससे वायरस खत्म हो सकता है। जहांपोर ने रविवार को वायरस संक्रमण से 60 मरीजों की मौत की घोषणा की थी, जो कि 10 मार्च के बाद से एक दिन में मौत की सबसे कम संख्या रही।
ब्रिटेन में भारतीय मूल के डॉक्टर की मौत
- ब्रिटेन में भारतीय मूल के डॉक्टर कमलेश कुमार मेसन की कोरोना के कारण मौत हो गई। वह 78 साल के थे।
इबोला वैक्सीन के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और हम कोरोना के लिए भी ऐसा ही कर रहे हैं-ै WHO
- वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन ने इबोला की वैक्सीन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। हम कोरोना के मामले में भी ऐसा ही कर रहे हैं। डब्ल्यूएचओ और उसके पार्टनर्स के द्वारा कई सालों तक अन्य कोरोना वायरस की वैक्सीन पर किए गए काम की वजह से कोरोना वैक्सीन विकसित करने में तेजी लाई गई है।
- हालांकि, विश्व स्वास्थ्य संगठन इस बात से चिंतित है कि कोरोना महामारी का अन्य स्वास्थ्य सेवाओं पर क्या प्रभाव पड़ेगा, विशेष रूप से बच्चों के लिए। महामारी भी खत्म होने से काफी दूर है। वर्लड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन अफ्रीका, पूर्वी यूरोप, लेटिन अमेरिका और कुछ एशियाई देशों में इसके प्रसार के ट्रेंड से चिंतित है।
स्पेन में 331 और लोगों की मौत
- स्पेन में 331 और लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही देश में मरने वालों की संख्या 23,521 हो गई है।
थाईलैंड में छह सप्ताह में पहली बार कोरोना के सबसे कम मामले
- थाईलैंड में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन में ढील देने पर सरकार द्वारा किए जा रहे विचारमंथन के बीच सोमवार को देश में पिछले छह सप्ताह से भी अधिक समय में कोरोना वायरस के सबसे कम मामले सामने आए।
- देश में नौ नए मामले सामने आए हैं जो 14 मार्च के बाद से एक दिन में सबसे कम वृद्धि है। थाईलैंड में अबतक संक्रमण के 2,931 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और उनमें से 52 मरीजों की मौत हो चुकी है।
- अधिकारियों ने बताया कि राज्य नियोजन एजेंसी के सुझाव के आधार पाबंदियों में ढील देने के लिए मंगलवार को मंत्रिमंडल के सामने एक प्रस्ताव रखा जाएगा।
फ्रेंच फार्मूला वन ग्रां प्री रद्द
- कोरोना वायरस महामारी के कारण 28 जून को होने वाली फ्रेंच ग्रां प्री फार्मूला वन रेस को सोमवार को रद्द कर दिया गया। आयोजकों ने यह घोषणा की।
- रेस के प्रबंध निदेशक एरिक बोलियर ने कहा कि कोविड-19 वायरस के प्रसार से जुड़ी स्थिति को देखते हुए फ्रेंच ग्रां प्री ने फ्रांसीसी सरकार के फैसलों पर गौर किया। हमने निर्णय किया कि वर्तमान स्थिति में इस प्रतियोगिता का आयोजन करना संभव नहीं है।
पाकिस्तान में संक्रमितों के मामले बढ़कर 13328 हुए, मृतकों की संख्या 281 हुई
- पाकिस्तान में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 13,328 हो गए हैं जबकि 12 और लोगों की मौत होने के बाद इस वैश्विक महामारी से मृतकों की संख्या 281 पर पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी।
- राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय के मुताबिक अब तक 3,000 से अधिक लोग इस संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।
- मंत्रालय ने कहा कि पंजाब में 5,446, सिंध में 4,615, खैबर-पख्तूनख्वा में 1,864, बलूचिस्तान में 781, गिलगित-बाल्टिस्तान में 318, इस्लामाबाद में 245 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में संक्रमण के 59 मामले हैं।
- देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 13,328 हो गई है जबकि 281 लोग बीमारी के चलते जान गंवा चुके हैं। इनमें पिछले 24 घंटे में जान गंवाने वाले 12 लोग शामिल हैं।
वुहान ने अंतिम मरीज को अस्पलात से छुट्टी दी
- चीन के वुहान शहर से दुनियाभर में फैला कोरोना वायरस संक्रमण भले ही दुनियाभर में कहर बरपा रहा है लेकिन वुहान के अस्पताल ने कोरोना वायरस संक्रमित अंतिम मरीज को छुट्टी दे दी है और अब वहां के किसी भी अस्पताल में संक्रमण का कोई मामला नहीं है।
- तीन माह से भी ज्यादा समय में यह पहली बार है जब वुहान में संक्रमण का कोई मामला नहीं है।
- चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) ने सोमवार को घोषणा की कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण के तीन नए मामलों की पुष्टि रविवार को हुई है। इनमें से चीन के दो नागरिक विदेश से लौटे हैं और एक व्यक्ति स्थानीय स्तर पर संक्रमित हुआ है।
- आयोग ने बताया कि चीन में संक्रमण से 4,633 लोगों की मौत हो चुकी है लेकिन रविवार को मौत का कोई नया मामला सामने नहीं आया। रविवार तक देश में संक्रमण के 82,830 मामले थे। इनमें से 77,474 लोग उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं वहीं 723 लोगों का इलाज अभी चल रहा है।
जापान ने प्रवेश पर प्रतिबंध संबंधी सूची में 14 और देशों को किया शामिल
- जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने सोमवार को कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए रूस, पेरू और सऊदी अरब समेत 14 और देशों को यात्रा प्रतिबंध संबंधी सूची में शामिल किया गया है। इन देशों से आने वाले लोगों का जापान में प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है।
- आबे ने कहा कि जापान में पहले ही 70 से ज्यादा देशों से आने वाले लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध लागू है। इसके अलावा जापान ने शेष दुनिया के लिए वीजा रद्द कर दिए हैं।
- उन्होंने बताया कि 14 देशों के संबंध में लिया गया यह निर्णय बुधवार से प्रभावी होगा।
- जापान के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में 13,385 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है और अब तक 364 लोगों की मौत हो चुकी है।
न्यूजीलैंड में लॉकडाउन के नियमों में ढील देने की तैयारी
- न्यूजीलैंड में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के पांच नए मामले सामने आए हैं। देश आधी रात से लॉकडाउन के सख्त नियमों में ढील देने की तैयारी में है।
- प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न ने कहा कि संक्रमण बड़े पैमाने पर नहीं फैला है और देश महामारी के सबसे बुरे दौर से अब तक बचा रहा है।
- उन्होंने कहा कि आधी रात से निर्माण समेत कुछ कारोबार को खुलने की इजाजत होगी, लेकिन सामाजिक दूरी के नियम का कड़ाई से पालन करना होगा।
ऑस्ट्रेलिया की एप को 10 लाख से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया
- ऑस्ट्रेलिया के अधिकारियों ने बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए लोगों का तेजी से पता लगाने के लिए विकसित की गई एप को निजता संबंधी मसले होने के बावजूद 10 लाख से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है।
- 'कोविडसेफ' एप रविवार देर रात उपलब्ध हुई और 12 घंटे के भीतर ही ऑस्ट्रेलिया की 2.6 करोड़ की आबादी में से 11.3 लाख लोगों ने इसे डाउनलोड कर लिया।
- ऑस्ट्रेलिया में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 6720 है जबकि 83 मरीजों की मौत हो चुकी है।
स्पेन ने दी बच्चों को खेलने की छूट, अमेरिकी राज्यों ने भी देनी शुरू की ढील
- कोरोना वायरस के कारण लागू किए गए लॉकडाउन (बंद) में यूरोपीय देशों द्वारा चरणबद्ध एवं व्यस्थित तरीके से ढील दिए जाने की कोशिशों के तहत स्पेन ने छह सप्ताह के बंद के बाद पहली बार बच्चों को बाहर जाकर खेलने की अनुमति दी।
- इस बीच, अमेरिकी गवर्नर अपने-अपने राज्यों में अपने-अपने तरीके से बंद में ढील देने के लिए कदम उठा रहे हैं।
- चीन की सरकारी मीडिया ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण का केंद्र रहे वुहान के अस्पतालों में कोविड-19 का अब कोई मरीज नहीं है।
- अमेरिका में संक्रमण के बुरी तरह प्रभावित न्यूयॉर्क और मिशिगन के गर्वनरों ने कम से कम मई के मध्य तक बंद लागू रखने का फैसला किया है। जॉर्जिया, ओकलाहोमा और अलास्का ने कुछ कारोबार फिर से खोलने की अनुमति दे दी है।
अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 1330 मौतें
- जॉन्स हॉपकिंस के आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 1330 लोगों की मौत हुई है।
- अमेरिका में कई राज्यों जैसे मिनिसोटा, कोलोराडो, मिसिसिपी, मोंटाना और टेनेसी से पाबंदियां खत्म होगी।
- एक रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक न्यूयॉर्क में 37 पुलिसकर्मियों की मौत हो चुकी है। न्यूयॉर्क में रविवार को अप्रैल में पहली बार 400 से कम मौतें हुईं।
ब्रिटेन के पीएम बोरिस कोरोना से ठीक होकर काम पर लौटे
- रविवार को ब्रिटेन में एक दिन में सामने आए मामलों में कमी देखी गई जो पिछले चार हफ्ते में सबसे कम थी।
- वहीं अधिकारियों के मुताबिक प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन कोरोना से स्वस्थ होकर फिर से डाउनिंग स्ट्रीट के दफ्तर में अपने काम पर लौट गए हैं।
पाकिस्तान में संक्रमितों की संख्या 13,304 हुई, अब तक 272 लोगों की जान गई
- पाकिस्तान में रविवार को एक ही दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,508 नए मामले सामने आने के साथ ही देश में अभी तक 13,304 लोगों के कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है।
- बड़ी संख्या में नए मामले आने के बाद सरकारी अधिकारियों और विशेषज्ञों ने वायरस के प्रसार की रोकथाम के मद्देनजर लोगों से रमजान के दौरान मस्जिदों में नहीं जाने और समूह में नमाज नहीं पढ़ने की अपील की है।
- स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से कम से कम 18 लोगों की मौत हुई है, जिसके साथ ही देश में मृतकों की संख्या 272 तक पहुंच गई। अब तक 2,936 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
यहां पढ़ें 26 अप्रैल (रविवार) के सभी अपडेट्स
यहां पढ़ें 25 अप्रैल (शनिवार) के सभी अपडेट्स
यहां पढ़ें 24 अप्रैल (शुक्रवार) के सभी अपडेट्स