लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   World ›   Corona in US White House press secretary Jen Psaki has tested positive for Covid19 she announced on Tuesday

अमेरिका: व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी कोरोना पॉजिटिव, बाइडन की रिपोर्ट निगेटिव आई

एएनआई, वाशिंगटन Published by: देव कश्यप Updated Wed, 23 Mar 2022 01:16 AM IST
सार

जेन साकी ने अपने बयान में कहा कि "वैक्सीन के लिए धन्यवाद, मैंने केवल हल्के लक्षणों का अनुभव किया है।" साकी ने कहा कि वह यूरोपीय देशों की यात्रा पर बाइडन के साथ शामिल नहीं होंगी।

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी कोरोना पॉजिटिव।
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी कोरोना पॉजिटिव। - फोटो : ANI

विस्तार

अमेरिका के व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने मंगलवार को घोषणा की कि वह कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। जेन साकी के कोविड-19 पॉजिटिव होने की खबर राष्ट्रपति जो बाइडन के ब्रसेल्स और वारसॉ की अपनी यात्रा के लिए प्रस्थान करने से कुछ घंटे पहले आई है।



 

साकी ने कहा कि सोमवार को राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ उन्होंने दो बैठकें की थीं, लेकिन इस दौरान उन्होंने सामाजिक दूरी का ख्याल रखा था। इसलिए बाइडन को उनके "निकट संपर्क नहीं माना जा सकता है।" साकी ने कहा कि बाइडन ने भी अपना कोरोना टेस्ट करवाया था, उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। 

साकी ने अपने बयान में कहा, "वैक्सीन के लिए धन्यवाद, मैंने केवल हल्के लक्षणों का अनुभव किया है।" साकी ने कहा कि वह यूरोपीय देशों की यात्रा पर बाइडन के साथ शामिल नहीं होंगी। साकी ने बताया कि बाइडन यूरोपीय देशों की यात्रा के दौरान नाटो नेताओं के साथ मिलेंगे क्योंकि यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के मद्देनजर पश्चिम ने अमेरिका के साथ सहयोग जारी रखा है।

साकी के कोविड-19 पॉजिटिव होने की पुष्टि पोलीमरेज चेन रिएक्शन (पीसीआर) परीक्षण द्वारा की गई है। यह परीक्षण कोरोना वायरस का पता लगाने के लिए "गोल्ड स्टैंडर्ड" माना जाता है।

उन्होंने कहा, "मैं फिलहाल घर से काम करूंगी और पांच दिन की आइसोलेशन अवधि को पूरा करूंगी। इसके बाद कोविड-19 के निगेटिव रिपोर्ट आने पर व्यक्तिगत रूप से काम पर लौटने की योजना बना रही हूं।"

जेन साकी इससे पहले बीते साल 31 अक्तूबर को भी कोविड-19 पॉजिटिव पाई गई थीं। व्हाइट हाउस ने संकेत देने की कोशिश की है कि अमेरिका महामारी में एक नए दौर में प्रवेश कर रहा है। पिछले हफ्ते, बाइडन ने ब्राउन यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ के डीन डॉ आशीष झा को देश की महामारी प्रतिक्रिया के अगले नेता के रूप में नामित किया था।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;