Hindi News
›
World
›
China interrupts Dolkun Isa at UNHRC on issue of Uyghurs, allowed to speak after US and Eritrea's support
{"_id":"641d2c08b13e0ec8440eafd3","slug":"china-interrupts-dolkun-isa-at-unhrc-on-issue-of-uyghurs-allowed-to-speak-after-us-and-eritreas-support-2023-03-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Uyghurs: उइगरों के मुद्दे पर डोलकुन ईसा को UNHRC में बोलने से चीन ने रोका, फिर ऐसे मिली मंजूरी","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Uyghurs: उइगरों के मुद्दे पर डोलकुन ईसा को UNHRC में बोलने से चीन ने रोका, फिर ऐसे मिली मंजूरी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: हिमांशु मिश्रा
Updated Fri, 24 Mar 2023 10:22 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
मीडिया से बात करते हुए उइगर कांग्रेस अध्यक्ष डोल्कन ईसा ने कहा कि चीन सच्चाई और न्याय से बहुत डरता है। आज, मैंने एक बयान दिया और चीन ने मुझे रोकने की कोशिश की और मुझे अलगाववादी और चीन विरोधी कहा। ईसा ने कहा, 'मैं चीन से अलग होने की मांग नहीं कर रहा हूं। मैं शंघाई या बीजिंग की मांग नहीं कर रहा हूं। यह मेरा देश (शिनजियांग) है, यह एक अधिकृत क्षेत्र है और चीन को इसे स्वीकार करना चाहिए।'
संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद
- फोटो : सोशल मीडिया
संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद ( UNHRC) में एक बार फिर से चीन ने उइगर मुसलमानों का मुद्दा उठने से रोकने की कोशिश की। UNHRC में जब उइगर कांग्रेस के अध्यक्ष डोल्कन ईसा बोलने के लिए उठे तो चीन ने इसका विरोध शुरू कर दिया। चीनी राजनयिक ने कहा कि डोल्कन ईसा 'तथाकथित एनजीओ' का प्रतिनिधि नहीं है। चीनी राजनयिक ने डोल्कन ईसा को "चीन विरोधी और अलगाववादी, हिंसक तत्व" कहा।
UNHRC में चीनी राजनयिक ने अध्यक्ष को संबोधित करते हुए कहा, 'हमारे पास उस वक्ता की योग्यता को चुनौती देने का कारण है। वह तथाकथित एनजीओ का प्रतिनिधि नहीं है, फिर भी खुद को मानवाधिकार रक्षक बताता है। बल्कि, वह चीन विरोधी और अलगाववादी और हिंसक तत्व है।'
इसके बाद अध्यक्ष ने डोल्कन ईसा की जगह अमेरिकी प्रतिनिधि को बोलने के लिए कहा। अमेरिकी राजनयिक ने यूएनएचआरसी में डोल्कन ईसा का समर्थन करते हुए कहा कि वक्ता को अपनी बात रखने की अनुमति दी जानी चाहिए। अमेरिकी राजनयिक ने कहा, 'स्पीकर के बयान के सार को संबोधित किए बिना हम आगे नहीं बढ़ सकते हैं।
इसी तरह इरिट्रिया के राजनयिक ने भी डोल्कन ईसा का समर्थन किया। कहा, 'वैसे मेरा मानना है कि यहां आने वाले हर किसी को बोलने की अनुमति दी जानी चाहिए।' अमेरिका और इरिट्रिया द्वारा डोल्कन ईसा का समर्थन करने के बाद, संयुक्त राष्ट्र के अधिकारी ने उइगर कार्यकर्ता को अपनी बात रखने की मंजूरी दे दी।
#WATCH | China interrupts Uyghur Congress president Dolkun Isa as he started speaking at the UNHRC about the human rights situation of Uyghurs in Beijing; allowed to speak after US and Eritrea's support pic.twitter.com/fLwTltMUqP
चीन पर खूब बरसे उइगर नेता
मीडिया से बात करते हुए उइगर कांग्रेस अध्यक्ष डोल्कन ईसा ने कहा कि चीन सच्चाई और न्याय से बहुत डरता है। आज, मैंने एक बयान दिया और चीन ने मुझे रोकने की कोशिश की और मुझे अलगाववादी और चीन विरोधी कहा। ईसा ने कहा, 'मैं चीन से अलग होने की मांग नहीं कर रहा हूं। मैं शंघाई या बीजिंग की मांग नहीं कर रहा हूं। यह मेरा देश (शिनजियांग) है, यह एक अधिकृत क्षेत्र है और चीन को इसे स्वीकार करना चाहिए।'
विज्ञापन
डोल्कन ईसा ने कहा कि चीनी सरकार उइगरों के खिलाफ नरसंहार कर रही है। चीनी सरकार नाखुश है और वे नहीं चाहते कि उइगर मुद्दा एक अंतरराष्ट्रीय मुद्दा बने। चीनी सरकार मुझ पर हमला करने की कोशिश कर रही है, मुझे रोकने की कोशिश कर रही है और यह पहली बार नहीं है।
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।