Hindi News
›
World
›
British Sikh engineer Navjot Sahni honored with PM Rishi Sunak award Points of Light
{"_id":"63d3dd8af88304008148715b","slug":"british-sikh-engineer-navjot-sahni-honored-with-pm-rishi-sunak-award-points-of-light-2023-01-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"UK: ब्रिटिश सिख इंजीनियर नवजोत साहनी ‘प्वाइंट्स ऑफ लाइट अवार्ड’ से सम्मानित, इस आविष्कार के लिए मिला पुरस्कार","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
UK: ब्रिटिश सिख इंजीनियर नवजोत साहनी ‘प्वाइंट्स ऑफ लाइट अवार्ड’ से सम्मानित, इस आविष्कार के लिए मिला पुरस्कार
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, लंदन
Published by: शिव शरण शुक्ला
Updated Fri, 27 Jan 2023 07:50 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
नवजोत साहनी ने करीब चार साल पहले अपनी वाशिंग मशीन परियोजना तैयार की थी। उनकी बनाई वाशिंग मशीन को हाथ से चलाया जा सकता है। इस मशीन के जरिए बिजली की काफी हद तक बचत की जा सकती है।
ब्रिटिश सिख इंजीनियर नवजोत साहनी।
- फोटो : सोशल मीडिया
ब्रिटेन में एक ब्रिटिश सिख इंजीनियर को प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के ‘प्वाइंट्स ऑफ लाइट अवार्ड’ से सम्मानित किया गया है। ये सम्मान उन्हें हाथ से चलने वाली वाशिंग मशीन बनाने के लिए दिया गया है। ब्रिटिश सिख इंजीनियर नवजोत साहनी ने ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक से सम्मानित होने के अनुभव को अकल्पनीय बताया है। उन्होंने कहा कि प्वाइंट्स ऑफ लाइट पुरस्कार प्राप्त करना और प्रधानमंत्री द्वारा सम्मानित किया जाना मेरे लिए ऐसी उपलब्धि है, जिसे मैं शब्दों में नहीं बयां कर सकता।
नवजोत साहनी ने करीब चार साल पहले अपनी वाशिंग मशीन परियोजना तैयार की थी। उनकी बनाई वाशिंग मशीन को हाथ से चलाया जा सकता है। इस मशीन के जरिए बिजली की काफी हद तक बचत की जा सकती है। उन्हें इस महीने की शुरुआत में सम्मानित किया गया था।
ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक ने नवजोत साहनी को एक पत्र भी लिखा था। इसमें उन्होंने कहा, ‘आपने दुनियाभर में हजारों लोगों की मदद के लिए इंजीनियर के रूप में अपने पेशेवर कौशल का इस्तेमाल किया है जो बिजली से चलने वाली वाशिंग मशीन का खर्च नहीं उठा सकते।’
गौरतलब है कि प्वाइंट्स ऑफ लाइट पुरस्कार पाने वाले ब्रिटिश सिख इंजीनियर नवजोत साहनी का जन्म लंदन में हुआ था। उन्होंने वैक्यूम क्लीनर के लिए मशहूर कंपनी डायसन में भी काम किया है। उनका कहना है कि वे वंचित वर्गों के जीवन को गुणवत्तापूर्ण बनाने के लिए अपने कौशल का उपयोग करना चाहते हैं। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया है कि इस वाशिंग मशीन ने ऐसे 1,000 से अधिक परिवारों को लाभ पहुंचाया है, जो कम विकसित देशों या शरणार्थी शिविरों में रहते हैं और उन्हें बिजली से चलने वाली वाशिंग मशीन का लाभ नहीं मिल पाता।
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।