विज्ञापन
Hindi News ›   World ›   British Foreign Secretary for South Asia Lord Tariq Ahmed arrived in India on Saturday on a four day visit

World news: ब्रिटेन का ध्यान भारत से विज्ञान व नवोन्मेष में रिश्ते बढ़ाने पर, विदेश मंत्री अहमद भारत पहुंचे

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, लंदन Published by: वीरेंद्र शर्मा Updated Sun, 28 May 2023 07:00 AM IST
सार

वह इस दौरान विज्ञान, अनुसंधान एवं नवोन्मेष में संबंधों की मजबूती पर ध्यान केंद्रित करेंगे। उन्होंने कहा, इन पर ध्यान केंद्रित करना विश्वभर में इन क्षेत्रों में साझेदारी को मजबूत करने की ब्रिटेन की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। 

British Foreign Secretary for South Asia Lord Tariq Ahmed arrived in India on Saturday on a four day visit
भारत और ब्रिटेन का झंडा - फोटो : ANI

विस्तार
Follow Us

दक्षिण एशिया के लिए ब्रिटेन के विदेश मंत्री लॉर्ड तारिक अहमद 4 दिनी यात्रा पर शनिवार को भारत पहुंचे। वह इस दौरान विज्ञान, अनुसंधान एवं नवोन्मेष में संबंधों की मजबूती पर ध्यान केंद्रित करेंगे। उन्होंने कहा, इन पर ध्यान केंद्रित करना विश्वभर में इन क्षेत्रों में साझेदारी को मजबूत करने की ब्रिटेन की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। 


कनाडा : पत्नी दरविंदर की हत्या के मामले में पति गिरफ्तार
कनाडा में सिख महिला दरविंदर कौर अपने पति निशान सिंह को तलाक देने पर विचार कर रही थी लेकिन छह माह से दूर रह रहे पति ने उसे एक पार्क में बुलाकर चाकू मारे। स्थानीय पुलिस ने बताया कि 43 वर्षीय दरविंदर की मौत हो गई है और उसकी हत्या के आरोप में पति निशान सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके अलावा एक और मामला वैंकूवर स्टारबक्स कैफे के बाहर 37 वर्षीय व्यक्ति को चाकू मारने का है। 32 वर्षीय इंदरदीप सिंह गोसाल को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। 


रूस में कार्यरत अपने 100 से अधिक कर्मियों को हटाएगा जर्मनी
मॉस्को की ओर से जर्मनी के राजनयिक मिशनों में लगे कर्मचारियों की संख्या पर सीमा तय करने के बाद जर्मनी वहां काम कर रहे 100 से अधिक सरकारी कर्मचारियों को हटाएगा। इसमें शिक्षक, स्कूलों और संस्थानों के कर्मचारी और जर्मनी की राजनयिक मिशन में काम कर रहे लोग शामिल है। जर्मनी के विदेश मंत्रालय के सूत्र ने शनिवार को कहा, रूस ने कर्मचारियों की संख्या में कटौती के लिए जून तक की समयसीमा दी है। फरवरी 2022 में यूक्रेन पर हमले से पहले जर्मनी रूसी तेल और गैस का सबसे बड़ा खरीदार था। लेकिन इसके बाद से दोनों देशों के संबंधों में खटास आ गई है। पश्चिमी देशों ने रूस पर बड़े पैमाने पर प्रतिबंध लगाए हैं साथ ही यूक्रेन को हथियारों की आपूर्ति की है। 

नेपाल ने शुरू किया भारत के लिए बिजली का निर्यात
पड़ोसी देश नेपाल ने शनिवार को भारत को बिजली का निर्यात करना शुरू कर दिया। नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ के भारत दौरे से पांच दिन पहले यह कदम उठाया गया है। नेपाल ने पिछले साल भी जून से नवंबर तक भारत को पनबिजली का निर्यात किया था। नेपाल बिजली प्राधिकरण के प्रवक्ता सुरेश भट्टराई ने कहा कि हमने शनिवार से भारत को 600 मेगावाट घंटे बिजली की बिक्री शुरू कर दी है, क्योंकि देश में बिजली अधिक है। 

पहल : कोचीन विवि में अब मनपसंद पोशाक पहन सकेंगे छात्र-छात्राएं
कोचीन विज्ञान व तकनीक विश्वविद्यालय (सीयूएसएटी) ने अभियांत्रिकी (इंजीनियरिंग) के छात्र-छात्राओं को मनपसंद पोशाक पहनने की छूट दी है। इससे पहले विश्वविद्यालय ने छात्राओं के लिए महावारी अवकाश की पहल कर भी मिसाल पेश की थी। विश्वविद्यालय के कुलपति ने हाल ही में एक आदेश में कहा कि छात्र-छात्राएं अपनी पसंद की पोशाक चुन सकते हैं। अभी तक सीयूएसएटी में इंजीनियरिंग छात्रों को पैंट-शर्ट और छात्राओं को चूड़ीदार पजामा व कुर्ता पहनना पड़ता था लेकिन, अब छात्र-छात्राएं अपनी मर्जी से कुछ भी पहन सकते हैं। यह नियम 1 जून, 2023 से लागू होगा। हालांकि, पोशाक के रंग में कोई बदलाव नहीं किया गया है। छात्र-छात्राओं को विश्वविद्यालय की तरफ से पूर्व निर्धारित रंग के कपड़े ही पहनने होंगे। 

चेन्नई हवाईअड्डे पर 3.37 करोड़ की विदेशी मुद्रा जब्त
चेन्नई हवाईअड्डे पर 3.37 करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा जब्त कर एक यात्री को गिरफ्तार किया गया है। सीमा शुल्क विभाग के मुताबिक, विदेशी मुद्राओं में 3.37 करोड़ रुपये मूल्य के अमेरिकी डॉलर और सऊदी अरब के रियाल शामिल हैं। 
विज्ञापन

 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें