लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   World ›   Britains King Charles IIIs visit to France postponed amid protest over pension reforms

France: राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शनों के बीच किंग चार्ल्स का पेरिस दौरा रद्द, 26 से 29 मार्च तक तय थी यात्रा

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, पेरिस Published by: निर्मल कांत Updated Fri, 24 Mar 2023 07:20 PM IST
सार

बयान में कहा गया है, फ्रांस में मंगलवार 28 मार्च को पेंशन सुधार के खिलाफ राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन की घोषणा को देखते हुए किंग चार्ल्स तृतीय की यात्रा स्थगित कर दी जाएगी। किंग की हमारे देश की यात्रा 26 से 29 मार्च तक के लिए निर्धारित थी। 

Britains King Charles IIIs visit to France postponed amid protest over pension reforms
किंग चार्ल्स तृतीय - फोटो : रॉयटर्स

विस्तार

फ्रांस में पेंशन सुधारों के खिलाफ बड़े पैमाने पर हो रहे विरोध प्रदर्शन के बीच ब्रिटेन के किंग चार्ल्स तृतीय की पेरिस की राजकीय यात्रा स्थगित कर दी गई है। राष्ट्रपति इमैनुएल के कार्यालय से एक बयान में यह जानकारी दी। 



बयान में कहा गया है, फ्रांस में मंगलवार 28 मार्च को पेंशन सुधार के खिलाफ राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन की घोषणा को देखते हुए किंग चार्ल्स तृतीय की यात्रा स्थगित कर दी जाएगी। किंग की हमारे देश की यात्रा 26 से 29 मार्च तक के लिए निर्धारित थी। 


किंग को बुधवार को जर्मनी जाने से पहले सम्राट के रूप में अपनी पहली राजकीय यात्रा पर रविवार को फ्रांस आना था। राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से बयान में कहा गया, राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और किंग चार्ल्स तृतीय के बीच आज सुबह टेलीफोन पर बातचीत हुई, जिसके बाद फ्रांसीसी और ब्रिटिश सरकार ने यह फैसला लिया, ताकि किंग चार्ल्स तृतीय का स्वागत उन शर्तों के तहत किया जा सके जो हमारे दोस्ती के रिश्ते के अनुरूप हैं। इस राजकीय यात्रा को जल्द से जल्द पुनर्निर्धारित किया जाएगा। 

यह भी पढ़ें: भारत यात्रा पर फ्रांस के पूर्व पीएम फिलिप, गांधी स्मृति पहुंचकर जाहिर की खुशी

राष्ट्रपति मैक्रों ने प्रधानमंत्री एलिजाबेथ बोर्न को विशेष संवैधानिक शक्ति का उपयोग करने का आदेश दिया था। उनके इस आदेश के बाद संसद को सेवानिवृत्ति की आयु 62 से बढ़ाकर 64 करने के अति विवादित विधेयक को बिना वोटिंग के मंजूरी दे दी गई थी।  इसके बाद से देशभर में प्रदर्शन हो रहे हैं। 

फ्रांस 24 की रिपोर्ट के मुताबिक, देश के गृह मंत्री गेराल्ड डारमैनिन ने गुरुवार शाम बताया कि 149 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हो गए और 172 लोगों को गिरफ्तार किया गया। यूनियन नेताओं ने जनमत को पक्ष में रखने के लिए अहिंसक विरोध प्रदर्शन करने का आह्वाहन किया लेकिन पूरे फ्रांस के प्रदर्शनकारियों ने इस अपील को नजरअंदाज किया और पुलिस के साथ भिड़ गई। प्रदर्शनकारियों ने कई शहरों में आगजनी की। 

विज्ञापन

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed