Hindi News
›
World
›
Britain calls off Pakistan NSA Moeed Yusuf London visit due to its policy towards Russia Ukraine conflict news in Hindi
{"_id":"62234f2171493606d50a3c3d","slug":"britain-calls-off-pakistan-nsa-moeed-yusuf-london-visit-due-to-its-policy-towards-russia-ukraine-conflict-news-in-hindi","type":"story","status":"publish","title_hn":"यूक्रेन संकट: पाकिस्तान की नीति से ब्रिटेन सरकार नाराज, पाक एनएसए मोईद यूसुफ का लंदन दौरा रद्द किया","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
यूक्रेन संकट: पाकिस्तान की नीति से ब्रिटेन सरकार नाराज, पाक एनएसए मोईद यूसुफ का लंदन दौरा रद्द किया
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, इस्लामाबाद
Published by: गौरव पाण्डेय
Updated Sat, 05 Mar 2022 06:31 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
ब्रिटेन ने पाकिस्तान के एनएसए का दौरा रद्द करने के पीछे कोई कारण नहीं बताया है लेकिन सूत्रों का कहना है कि ऐसा रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध पर पाकिस्तान की नीति के चलते किया गया है।
पाकिस्तान के एनएसए मोईद यूसुफ
- फोटो : twitter/yusufmoeed
यूक्रेन पर रूस के हमले को लेकर पाकिस्तान की नीति पर ब्रिटेन की सरकार ने खासी नाराजगी जताई है। इसे लेकर ब्रिटेन ने पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) मोईद यूसुफ का लंदन दौरा रद्द कर दिया है। एनएसए मोईद यूसुफ अगले सप्ताह लंदन का दौरा करने वाले थे जिसे ब्रिटेन की ओर से बिना किसी कारण का उल्लेख किए रद्द कर दिया गया है। लेकिन, सूत्रों का कहना है कि ऐसा पाकिस्तान के यूक्रेन संकट पर रुख के चलते हुआ है।
कुछ दिन पहले विभिन्न विदेशी मिशनों ने संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) के विशेष सत्र में इस्लामाबाद से यूक्रेन के खिलाफ रूस की आक्रामकता की निंदा करने की अपील की थी। यह सत्र मास्को के खिलाफ प्रस्ताव पर मतदान के लिए आयोजित किया गया था। जर्मनी, फ्रांस, इटली, जापान, ब्रिटेन, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों के मिशन अध्यक्षों ने एक संयुक्त बयान में कहा था कि रूस ने अपने शांतिप्रिय पड़ोसी देश यूक्रेन पर अकारण हमला किया है।
माना जा रहा है कि एनएसए का दौरा रद्द करने का फैसला इस संयुक्त बयान पर पाकिस्तान की प्रतिक्रिया से जुड़ा हुआ है। पाकिस्तान ने शुक्रवार को इस बयान को गैर कूटनीतिक और अस्वीकार्य करार दिया था। इस मामले पर पाकिस्तानी विदेश कार्यालय के प्रवक्ता आसिम इफ्तिखार ने कहा था कि हम इस बयान पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हैं क्योंकि कूटनीति करने का यह सही तरीका नहीं है और मुझे लगता है कि वह इस बात को स्वीकार कर चुके हैं।
193 सदस्यीय यूएनजीए ने यूक्रेन पर रूस के हमले को लेकर सोमवार को एक आपातकालीन विशेष सत्र का आयोजन किया था। यूक्रेन संकट पाकिस्तान किसी का पक्ष नहीं लेने की कोशिश कर रहा है और उसने इस मुद्दे पर बहस से दूरू बनाए रखी थी। हाल ही में यूक्रेन संकट के बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने मास्को की यात्रा की थी। उनकी इस यात्रा ने भी संकेत दिए हैं कि परोक्ष रूप से ही सही लेकिन पाकिस्तान रूस का समर्थन कर रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।