विज्ञापन
Hindi News ›   World ›   Boris Johnson said his allies support someone other than Rishi Sunak

New UK PM: ऋषि सुनक के खिलाफ पार्टी में माहौल बनाने में जुटे बोरिस जॉनसन, दिया अहम बयान

पीटीआई, लंदन Published by: Jeet Kumar Updated Sat, 16 Jul 2022 06:31 AM IST
सार

बोरिस जॉनसन ने टोरी नेतृत्व के उम्मीदवारों को पूर्व ब्रिटिश वित्तंमंत्री सुनक का समर्थन नहीं करने का आग्रह किया है। जॉनसन ने कहा है कि वह किसी भी उम्मीदवार का समर्थन नहीं करेंगे और सार्वजनिक रूप से चुनाव में हस्तक्षेप नहीं करेंगे।

Boris Johnson said his allies support someone other than Rishi Sunak
बोरिस जॉनसन - फोटो : twitter.com/BorisJohnson

विस्तार
Follow Us

ब्रिटेन में पीएम पद की दौड़ आगे बढ़ने के साथ ही कार्यवाहक प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन समर्थकों के बीच ऋषि सुनक के खिलाफ माहौल बनाने में जुट गए हैं। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने अपने समर्थकों से कहा है, वह किसी का भी समर्थन करें, लेकिन सुनक का नहीं।



सत्ताधारी कंजरवेटिव पार्टी के नेता पद से 7 जुलाई को इस्तीफा देने वाले जॉनसन दौड़ में पिछड़े नेताओं से मिलकर उन्हें सुनक का समर्थन न करने के लिए मना रहे हैं। द टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, जॉनसन इस्तीफा देने पर मजबूर होने और पार्टी में अपने खिलाफ माहौल बनने के लिए ऋषि को जिम्मेदार मान रहे हैं। इससे पहले जॉनसन घोषणा कर चुके हैं कि वह दौड़ में शामिल किसी भी नेता का प्रचार नहीं करेंगे और न ही इस प्रक्रिया में कोई हस्तक्षेप करेंगे।


जॉनसन विदेश मंत्री लिज ट्रस के लिए माहौल बना रहे हैं। उनके कट्टर समर्थक जैकब रीस मोग और नादिन डोरिस उनके लिए प्रचार कर रहे हैं। सुनक के मुकाबले वह कनिष्ठ व्यापार मंत्री पैनी मोरडोंट को भी स्वीकार करने के लिए तैयार हैं। अब पूर्व पीएम और उनका खेमा ‘ऋषि के अलावा कोई भी’ अभियान चला रहे हैं। 

ऋषि पर महीनों से योजना बनाने का लगा है आरोप
अखबार ने सूत्रों के हवाले से दावा किया, पीएम आवास में तमाम लोग ऋषि से व्यक्तिगत दुश्मनी पर उतर आए हैं। वह इस्तीफा देने के लिए साजिद वाजिद को कसूरवार नहीं ठहराते। उनका कहना है, ऋषि ने इस्तीफा देने से पहले महीनों तक योजना बनाई और तैयारी भी की।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बोरिस जॉनसन ने टोरी नेतृत्व के उम्मीदवारों को पूर्व ब्रिटिश वित्तंमंत्री सुनक का समर्थन नहीं करने का आग्रह किया है। जॉनसन ने कहा है कि वह किसी भी नेतृत्व के उम्मीदवारों का समर्थन नहीं करेंगे और सार्वजनिक रूप से चुनाव में हस्तक्षेप नहीं करेंगे।

बोरिस जॉनसन ने सात जुलाई को इस्तीफा दिया था 
बोरिस जॉनसन ने सात जुलाई को सत्तारूढ़ कंजरवेटिव पार्टी के नेता के रूप में इस्तीफा दे दिया था। वहीं मीडिया से बातचीत में से एक करीबी सूत्र ने कहा कि जॉनसन ने विदेश सचिव लिज ट्रस के समर्थन के लिए सबसे अधिक उत्सुकता दिखाई है। साथ ही सूत्रों के मुताबिक जॉनसन कथित तौर पर कनिष्ठ व्यापार मंत्री पेनी मोर्डोंट के लिए समर्थन की बात कह रहे हैं।

विज्ञापन


ब्रिटेन के पूर्व वित्तमंत्री और भारतीय मूल के ऋषि सुनक प्रधानमंत्री पद की दौड़ में अपने नामांकन के लिए संसद के 20 समर्थकों के साथ शामिल हुए। वह प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की जगह लेने के लिए अपनी बढ़त बनाए हुए हैं। उन्हें पहले ही दिन बीस कंजर्वेटिव सांसदों का समर्थन मिला है।

नए प्रधानमंत्री के नाम की घोषणा 5 सितंबर को
बोरिस जॉनसन का स्थान लेने वाले ब्रिटेन में सत्तारूढ़ कंजर्वेटिव पार्टी के नए नेता एवं नए प्रधानमंत्री के नाम की घोषणा पांच सितंबर को की जाएगी। टोरी के नाम से जानी जाने वाली पार्टी के नेतृत्व के चुनाव के लिए जिम्मेदार निकाय ने सोमवार को यह जानकारी दी। नया पीएम निवर्तमान बोरिस जॉनसन की जगह लेगा।  1922 कमेटी ऑफ कंजर्वेटिव बैकबेंच के सांसदों ने चुनाव के लिए समय सारिणी और नियम निर्धारित किए। प्रधानमंत्री पद के लिए अब तक 11 लोग दावेदारी पेश कर चुके हैं। समिति के अध्यक्ष सर ग्राहम ब्रैडी ने कहा, निश्चित ही पांच सितंबर को हमारे पास पार्टी का नया नेता होगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें