लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   World ›   bbc documentary boris johnson claim vladimir putin threaten him to attack with missile before russia ukraine w

War: 'पुतिन ने मुझे मिसाइल से उड़ाने की धमकी दी थी', इस देश के पूर्व प्रधानमंत्री ने किए चौंकाने वाले खुलासे

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: नितिन गौतम Updated Mon, 30 Jan 2023 08:38 AM IST
सार

जॉनसन ने ये भी दावा किया कि उन्होंने व्लादिमीर पुतिन को बताया था कि यूक्रेन निकट भविष्य में नाटो में शामिल नहीं होने जा रहा है। 

व्लादिमीर पुतिन
व्लादिमीर पुतिन - फोटो : twitter @@KremlinRussia_E

विस्तार

'राष्ट्रपति पुतिन ने मुझे मिसाइल से उड़ाने की धमकी दी थी', यह दावा किया है ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने। बीबीसी की नई डॉक्यूमेंट्री में बोरिस जॉनसन ने बताया कि जब रूस ने यूक्रेन पर हमला किया था उससे कुछ समय पहले ही रूसी राष्ट्रपति ने उन्हें धमकाया था। रूस के यूक्रेन पर हमले से पहले कई पश्चिमी देशों के नेता, जिनमें ब्रिटेन के तत्कालीन प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन भी शामिल थे, यूक्रेन का समर्थन कर रहे थे और कोशिश कर रहे थे कि रूस के यूक्रेन पर हमले को रोका जा सके। जॉनसन के दावे के अनुसार, इसी दौरान रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बोरिस जॉनसन को फोन किया था।



जॉनसन ने बताया कि 'एक समय पर आकर पुतिन ने मुझे लगभग धमकी दी थी और कहा  था कि बोरिस, मैं तुम्हें दुख नहीं पहुंचाना चाहता, बस एक मिसाइल और इसमें बस एक मिनट लगेगा।' रूस के यूक्रेन पर हमले के बाद पश्चिम के जिन देशों ने सबसे ज्यादा यूक्रेन का समर्थन किया था, उनमें बोरिस जॉनसन भी थे। जॉनसन ने ये भी दावा किया कि उन्होंने व्लादिमीर पुतिन को बताया था कि यूक्रेन निकट भविष्य में नाटो में शामिल नहीं होने जा रहा है। 


बीबीसी की ताजा डॉक्यूमेंट्री में व्लादिमीर पुतिन और पश्चिम के नेताओं के बीच रूस यूक्रेन युद्ध से पहले रिश्तों  में आती खटास के बारे में बताया गया है। इसमें दिखाया गया है कि यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की नाटो में शामिल होने के इच्छुक हैं और लंबे समय से इसकी कोशिशों में  जुटे थे। 

उल्लेखनीय है कि ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को बीते साल जुलाई में प्रधानमंत्री पद छोड़ना पड़ा था। दरअसल कोरोना लॉकडाउन के दौरान पूर्व पीएम प्रधानमंत्री आवास में पार्टी करने के चलते लोगों की आलोचना के शिकार हुए थे, जिसके चलते उन्हें पीएम पद छोड़ना पड़ा था। इस पार्टी के चलते जॉनसन पर जुर्माना भी लगा था और जॉनसन को महारानी एलिजाबेथ से माफी भी मांगनी पड़ी थी। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;