विज्ञापन
Hindi News ›   World ›   Ban lifted from import of 286 items in Sri Lanka went bankrupt last year due to foreign exchange

Sri Lanka: 286 वस्तुओं के आयात से हटाया प्रतिबंध: बीते साल 1200 से ज्यादा वस्तुओं पर लगाई थी पाबंदी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, श्री जयवर्धनेपुरा कोट्टी, Published by: जलज मिश्रा Updated Sat, 10 Jun 2023 09:15 PM IST
सार

वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार रात अधिसूचना जारी की। इसमें उसने 286 सामानों से आयात प्रतिबंधों को हटा दिया है। वहीं 928 सामानों पर अब भी प्रतिबंध जारी रहेगा। वित्त मंत्री शेहन सेमासिंघे ने बताया कि आयात के कारण जनता को सस्ते दरों पर सामान मिलेंगे।

Ban lifted from import of 286 items in Sri Lanka went bankrupt last year due to foreign exchange
श्रीलंका की हालत में सुधार। - फोटो : iStock

विस्तार
Follow Us

श्रीलंका सरकार ने आयात पर लगे प्रतिबंधों को 250 से अधिक वस्तुओं से तत्काल प्रभाव से हटा दिया है। श्रीलंका के वित्त मंत्रालय ने शनिवार को इसकी घोषणा की है। यह संकेत है कि देश धीरे ही सही लेकिन अब अपने आर्थिक संकट से उबर रहा है। देश की आजादी सन् 1948 के बाद से पहली बार श्रीलंका में पिछले साल आर्थिक संकट आया था। फोरेक्स न होने के कारण देश में पिछले  साल दिवालिया घोषित हो गया था।

सामान सस्ते मिलेंगे
वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार रात अधिसूचना जारी की। इसमें उसने 286 सामानों से आयात प्रतिबंधों को हटा दिया है। वहीं 928 सामानों पर अब भी प्रतिबंध जारी रहेगा। वित्त मंत्री शेहन सेमासिंघे ने बताया कि आयात के कारण जनता को सस्ते दरों पर सामान मिलेंगे। पिछले साल, अगस्त में सरकार ने चॉकलेट, परफ्यूम और शैम्पू पर प्रतिबंध लगाया था। 

राष्ट्रपति विक्रमसिंघे ने कहा- बुरे समय से उबर गया देश
श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने नए साल पर एलान किया था कि देश की स्वतंत्रता की 75वीं सालगिरह से ठीक पहले देश अपने सबसे बुरे समय से उबर गया है। विक्रमसिंघे ने नव वर्ष के मौके पर दिए अपने संदेश में कहा सबसे बुरे वक्त से गुजरने के बाद अब हम नव वर्ष 2023 की तरफ देख रहे हैं। पिछले वर्ष हमने हर तरह की कठिनाइयां, अनिश्चितताएं, और निराशाओं को झेला। मुझे यकीन है कि उस दौर से हम निकल चुके हैं।

आईएमएफ ने की सराहना
श्रीलंका की दिवालिया हो चुकी अर्थव्यवस्था को लेकर अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने इसी महीने की शुरुआत में सकारात्मक संकेत दिए हैं। आईएमएफ का मानना है कि आर्थिक संकट से जूझ रहे देश की अर्थव्यवस्था पटरी पर लौट रही है। आईएमएफ के उप प्रबंध निदेशक केंजी ओकामुरा ने श्रीलंका के अधिकारियों और आम लोगों से कहा कि सुधार की इस रफ्तार को बनाए रखने की जरूरत है। महत्वपूर्ण नीतिगत कार्रवाइयों के कारण श्रीलंका की अर्थव्यवस्था में सुधार के शुरुआती संकेत दिख रहे हैं, लेकिन आर्थिक सुधार चुनौतीपूर्ण बना हुआ है। अधिकारियों और श्रीलंकाई के लोगों दोनों को मजबूती के साथ सुधार की गति को बरकरार रखने की जरूरत है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें