लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   World ›   America: The US government has promised to protect Taiwan from China's attack at all costs

चीन की घेराबंदी: अमेरिका ने चीन के हमले से ताइवान की हर हाल में रक्षा करने का किया वादा, जर्मनी ने उठाया यह कदम

एजेंसी, वाशिंगटन/बर्लिन Published by: Kuldeep Singh Updated Sun, 12 Dec 2021 09:30 PM IST
सार

सीनेट की विदेशी मामलों का समिति को सहायक रक्षामंत्री (हिंद-प्रशांत) एली रैटनर ने बताया कि चीन के संबंध में अमेरिका ने अपनी रक्षा नीति में आमूलचूल परिवर्तन करते हुए ताइवान की सुरक्षा को शीर्ष प्राथमिकता दे दी है।

America: The US government has promised to protect Taiwan from China's attack at all costs
US Taiwan relations - फोटो : social media

विस्तार

अमेरिका ने ताइवान से वादा किया है कि वह चीन के हमले से उसकी हर हाल में रक्षा करेगा। इसके लिए अमेरिका ने ताइवान के साथ मौजूदा सामरिक करार को और मजबूती दी है। सीनेट की विदेशी मामलों का समिति को सहायक रक्षामंत्री (हिंद-प्रशांत) एली रैटनर ने बताया कि चीन के संबंध में अमेरिका ने अपनी रक्षा नीति में आमूलचूल परिवर्तन करते हुए ताइवान की सुरक्षा को शीर्ष प्राथमिकता दे दी है।



एली रैटनर ने कहा, ताइवान की रक्षा हिंद प्रशांत में व्यापक अमेरिकी हितों के लिए बेहद जरूरी है। उन्होंने बताया कि ताइवान की रक्षा के लिए अमेरिका और सहयोगियों ने इलाके में व्यापक सैन्य जमावड़ा किया है। उनके बयान से साफ पता चलता है कि अमेरिका ताइवान को चीन में फिर से मिलाने की कोशिश को किसी भी सूरत में कामयाब नहीं होने देगा।  बाइडन प्रशासन ने चीन नीति में बदलाव किया है।


चीन ने फिर भेजे 13 लड़ाकू विमान
बढ़ते तनाव के बीच चीन ने शुक्रवार को एक बार फिर ताइवान के वायु रक्षा पहचान क्षेत्र में 13 मिलिट्री एयरक्राफ्ट भेजे हैं। यह ऐसे वक्त में हुआ है, जब निकारागुआ ने ताइवान के साथ संबंध तोड़कर चीन संग राजनयिक संबंध स्थापित किए हैं। ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि 13 विमानों में दो एच-6 बॉम्बर्स और एक वाई-8 इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर प्लेन वायु क्षेत्र में बहुत अंदर तक गए। जवाब में ताइवान ने हवाई गश्ती अभियान चलाया। रेडियो चेतावनी भेजी और एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम की तैनाती की।

राघवन व्हाइट हाउस के कार्यालय प्रमुख
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने भारतीय अमेरिकी गौतम राघवन को व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति कार्यालय का प्रमुख नियुक्त किया है। व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति के कार्मिकों के कार्यालय की निदेशक कैथी रसेल को यूनिसेफ की कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया गया है।

चीन से तनाव के बीच जर्मन संसद ने ताइवान से रिश्ता प्रगाढ़ करने को प्रस्ताव किया पारित
जर्मनी की संसद ने चीन के साथ तल्खी के बीच ही ताइवान के साथ संबंधों को प्रगाढ़ बनाने के लिए एक प्रस्ताव पारित किया है। नई संसद की पिटीशन कमेटी ने नौ दिसंबर को एक प्रस्ताव पारित कर सरकार से ताइवान के साथ रिश्तों को मजबूत करने की सिफारिश की है। कमेटी ने इसके साथ ही ताइवान के साथ सामान्य कूटनीतिक संबंधों के लिए पूर्व के प्रस्ताव को विदेश मंत्रालय सहित अन्य मंत्रालयों को भेजने का निर्णय लिया है।

प्रस्ताव में कहा गया है कि जर्मनी और चीन के बीच कूटनीतिक संबंध 1972 में स्थापित किए गए थे जिसमें एक चीन नीति का जिक्र है जो ताइवान से रिश्तों को मजबूत करने की इजाजत नहीं देता। प्रस्ताव में आगे कहा गया है कि जर्मनी ताइवान के साथ राजनीतिक, आर्थिक और सामाजिक सहयोग बढ़ाना चाहता है जो जर्मनी और यूरोप के हित में है। फोकस ताइवान प्रस्ताव में जर्मनी को ताइवान से कूटनीतिक रिश्ते सुदृढ़ करने पर बल दिया गया है। इसकी शुरुआत जर्मन नागरिक माइकल क्रेउजबर्ग ने की थी, जिसमें 50,000 लोगों के हस्ताक्षर थे। इस पर दिसंबर 2019 में जन सुनवाई हुई थी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Election

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed