लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   World ›   America: Four people injured in shooting near prep school, attacker shoots himself

अमेरिका: स्कूल के पास गोलीबारी में चार लोग घायल, हमलावर ने खुद को भी गोली से उड़ाया

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वाशिंगटन Published by: प्रांजुल श्रीवास्तव Updated Sat, 23 Apr 2022 11:11 AM IST
सार

पुलिस के मुताबिक, गोलीबारी की घटना के बाद संदिग्ध हमलावर की पहचान 23 वर्षीय रेमंड स्पेंसर के रूप में की गई। उसे सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो के जरिए पहचाना गया था। 

सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : social media

विस्तार

अमेरिका के वाशिंगटन में शुक्रवार को एक शख्स ने चार लोगों पर गोली चला दी। इसमें सभी घायल हो गए। हालांकि, गोलीबारी के बाद आरोपी शख्स ने खुद को भी गोली से उड़ा लिया। पुलिस ने बताया कि, यह घटना वाशिंगटन के एक प्रेप स्कूल के साथ स्थित एक अपार्टमेंट में घटी। 



पुलिस के मुताबिक, गोलीबारी की घटना के बाद संदिग्ध हमलावर की पहचान 23 वर्षीय रेमंड स्पेंसर के रूप में की गई। उसे सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो के जरिए पहचाना गया था, जिसमें वह ऊपरी मंजिल से गोली चलाता दिख रहा है। वाशिंगटन के पुलिस प्रमुख रॉबर्ट कॉन्टी ने बताया कि वायरल वीडियो बहुत ही प्रमाणिक लग रहा है, लेकिन यह पता नहीं लग पाया है कि यह घटना के वक्त लाइव स्ट्रीम किया गया था या फिर इसे बाद में अपलोड किया गया। इसके बाद पुलिस ने स्पेंसर की तस्वीरों को भी जारी किया था। 


पुलिस के पहुंचने से पहले मार ली गोली 
जानकारी के अनुसार, पुलिस ने स्पेंसर के ठिकाने को ढूंढ लिया था, जैसे ही वह वहां पहुंचने वाली थी, उसने खुद को गोली मार ली। इसके बाद पुलिस ने उसके घर से कई राइफलें और बड़ी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया है। सहायक पुलिस प्रमुख स्टुअर्ट इमरमैन ने बताया कि सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया  है। इसमें  54 वर्षीय पुरुष, 60 साल की महिला, 30 साल की महिला और एक 12 साल की लड़की शामिल है। वहीं चश्मदीदों का कहना है कि, हमले के समय कम से कम 20 राउंड फायरिंग की गई।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;