Hindi News
›
World
›
Alleged sex abuse of jailed Pakistan Tehreek-i-Insaf women keeps Pakistan on boil
{"_id":"6474342e138bc1794608b118","slug":"alleged-sex-abuse-of-jailed-pakistan-tehreek-i-insaf-women-keeps-pakistan-on-boil-2023-05-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"PTI की महिला समर्थकों के साथ जेल में यौन शोषण!: आरोपों को लेकर घबराए गृहमंत्री ने की कॉन्फ्रेंस, इमरान ने घेरा","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
PTI की महिला समर्थकों के साथ जेल में यौन शोषण!: आरोपों को लेकर घबराए गृहमंत्री ने की कॉन्फ्रेंस, इमरान ने घेरा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इस्लामाबाद
Published by: काव्या मिश्रा
Updated Mon, 29 May 2023 10:42 AM IST
9 मई को जब इमरान खान को गिरफ्तार किया गया था। तो उनकी पार्टी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, इसमें महिला भी शामिल थीं। इस बीच एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें कहा गया है कि पीटीआई के कार्यकर्ताओं को भयावह तरीके से प्रताड़ित किया जा रहा है।
जेल में बंद पीटीआई की महिला समर्थकों के साथ यौन शोषण
- फोटो : social media
पाकिस्तान में लगातार बवाल मचा हुआ है। इस बीच, जेल में बंद पीटीआई की महिला समर्थकों के साथ यौन शोषण किए जाने की बात सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि पुलिस महिलाओं के साथ बदसलूकी कर रही है।
बता दें, 9 मई को जब पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को गिरफ्तार किया गया था। तो उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के समर्थक सड़कों पर उतर आए थे, जिसके बाद सेना ने सख्त कदम उठाए थे। सेना ने पीटीआई के कई समर्थकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, इसमें महिला भी शामिल थीं। इस बीच एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें कहा गया है कि पीटीआई के कार्यकर्ताओं को भयावह तरीके से प्रताड़ित किया जा रहा है। वहीं, सोशल मीडिया पर बताया जा रहा है कि महिला समर्थकों का जेल में यौन शोषण हो रहा है। ऐसे में पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ की सरकार विपक्ष और मानवाधिकार समूहों के निशाने पर आ गई है।
सरकार और विपक्ष में हंगामा
रिपोर्ट के बाद, पीटीआई प्रमुख और शरीफ सरकार के बीच जंग छिड़ गई है। पीटीआई का कहना है कि उसके करीब दस हजार समर्थक जेल में बंद हैं। इसमें बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हैं। इन लोगों को भीड़भाड़ वाली जेलों में सी-श्रेणी के कैदियों के रूप में रखा गया है। पीटीआई ने कहा कि इन समर्थकों ने ऐसी कोई गलती नहीं की है, जिसकी वजह से उन्हें सी-श्रेणी के कैदियों के रूप में रखा जाए। ये लोग चिलचिलाती गर्मी में बंद हैं।
राणा सनाउल्लाह ने किया सरकार का बचाव
पीटीआई के बयान के बाद पाकिस्तान के लोगों में गुस्सा बढ़ता जा रहा है। सोशल मीडिया पर लगातार लोग शरीफ की सरकार को घेर रहे हैं। ऐसे में, गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पीटीआई पर निशाना साधा। उन्होंने इमरान पर गलत जानकारी फैलाने और एक बड़ी योजना बनाने आरोप लगाया। सनाउल्लाह ने कहा कि खुफिया एजेंसियों ने हाल ही में एक बातचीत का पता लगाया था, जिससे संकेत मिला कि पीटीआई दो दुष्कर्म की योजना बना रही थी। बाद में इसका आरोप सुरक्षा बलों के सिर मढ़ने वाली थी। हालांकि, गृह मंत्री ने अपने बयान में कोई सबूत नहीं दिया।
आरोपों को नकारा
वहीं, गृह मंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने ऊपर लगाए गए आरोपों को पीटीआई प्रमुख इमरान ने झूठा बताया। उन्होंने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि राणा की कॉन्फ्रेंस ने सबकुछ साफ कर दिया है। बाद में, इमरान ने जेल से आने वाली डरावनी कहानियों के बारे में भी बताया। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाए कि जेल में उनके समर्थकों के साथ भयावह व्यवहार किया जा रहा है।
इमरान का पलटवार
इमरान ने एक ट्वीट करके कहा कि अगर जेल में बंद महिलाओं के साथ गलत व्यवहार करने को लेकर कोई भी संदेह था, तो राणा की इस प्रेस कॉन्फ्रेंस से दूर हो जाने चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि करीब सौ पीटीआई समर्थकों को जेल से रिहा किया। लेकिन उनके सामने दो शर्त रखी गई की वह पार्टी और राजनीति से दूरी बना लें या इमरान की गिरफ्तारी पर देशव्यापी विरोध के दौरान सार्वजनिक रूप से सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमलों की निंदा करें।
विज्ञापन
इस्लामाबाद पुलिस अलर्ट
गृह मंत्री की टिप्पणियों के बाद, इस्लामाबाद पुलिस ने अधिकारियों को लक्षित करने की योजना से बचने के लिए पुलिस थानों, कार्यालयों और जेलों में कैमरों को ठीक से काम करने के लिए अलर्ट भेजा है। पुलिस का कहना है कि उन्हें पता लगा है कि संस्थानों को बदनाम करने के लिए एक सुनियोजित अभियान शुरू किया गया था। पुलिस ने आगे कहा कि सभी महिलाएं सम्मानित हैं, लेकिन इस अभियान में कुछ का गलत इस्तेमाल किया जा सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।