लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   World ›   Afghan Security forces recaptured Kala-e-Nav from taliban in Afghanistan

अफगानिस्तान: कुछ घंटों में ही अफगान बलों ने तालिबान से छीना कला-ए-नव

एजेंसी, काबुल Published by: Jeet Kumar Updated Fri, 09 Jul 2021 12:28 AM IST
सार

  • बादगीस राज्य के शहर में सुरक्षा बलों ने मारे 69 आतंकी, 23 घायल
  • अफगान सुरक्षा बलों की कार्रवाई में तालिबान को बड़ा नुकसान हुआ है

सांकेतिक तस्वीर....
सांकेतिक तस्वीर.... - फोटो : social media

विस्तार

अफगानिस्तान में तालिबान द्वारा कई जिलों को अपने नियंत्रण में लाने के लिए चलाए जा रहे विजय अभियान को बादगीस प्रांत के कला-ए-नव शहर में रोक दिया गया है। यहां कब्जा जमा चुके तालिबान से अफगान बलों ने शहर को दोबारा अपने नियंत्रण में ले लिया है। इस दौरान तालिबान को शहर से खदेड़ने में कम से कम 69 आतंकवादी मारे गए और 23 घायल हो गए।



अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि अफगान वायु सेना द्वारा समर्थित राष्ट्रीय सेना कमांडो और अफगान राष्ट्रीय रक्षा व सुरक्षा बलों (एएनडीएसएफ) ने कला-ए-नव में कई जगहों पर एकत्रित हुए आतंकवादियों को निशाना बनाया।


अफगान सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई शुरू करने से पहले भारी हथियारों से लैस तालिबान आतंकियों ने बुधवार को शहर पर धावा बोल दिया और शहर पर कुछ समय के लिए कब्जा कर लिया। अफगान सुरक्षा बलों की कार्रवाई में तालिबान को बड़ा नुकसान हुआ है।

एएनडीएसएफ ने कुछ आतंकियों के हथियार और गोला-बारूद भी जब्त किए हैं। सुरक्षा बलों का जवाबी हमला अब भी जारी है और शहर में हालात बेहतर हो रहे हैं। रक्षा मंत्रालय ने घोषणा की है कि एएनडीएसएफ ने पिछले 24 घंटों में जमीनी हवाई अभियानों के बाद छह सौ से अधिक आतंकवादियों को मार गिराया है।

शिनजियांग में आतंक भड़कने की आशंका से चीन चिंतित
अफगानिस्ता से अमेरिकी सेना की वापसी के बाद देश में चल रही हिंसा के बीच चीन इस बात से चिंतित है कि यह अस्थिरता उसके देश में न फैल जाए। बता दें कि इस क्षेत्र से लगे चीनी इलाकों में पूर्वी तुर्किस्तान इस्लामी आंदोलन (ईटीआईएम) जारी है जबकि चीन शिनजियांग क्षेत्र में भी आतंकवाद भड़कने से चिंतित है।

एशिया टाइम्स के स्कॉलर सलमान रफी शेख ने यह जानकारी देते हुए कहा है कि अफगानिस्तान में भी उइगर जातीय समूह है जो लंबे समय से शिनजियांग में स्वायत्तता की मांग कर रहा है।
विज्ञापन

इस क्षेत्र को वह भविष्य में पूर्वी तुर्किस्तान के रूप में देखता है। यह समूह सीरियाई गृहयुद्ध में भी सक्रिय है। ऐसे में चीन को लगता है कि कहीं अफगानिस्तान के हालात नए आतंकवाद को जन्म न दे दें जिससे कट्टरपंथियों की राह खुल जाए।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;