लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   West Bengal ›   Eastern command: Eastern Command Chief said - 'Arohan' will give direction, our students will move forward

Eastern command: पूर्वी कमान के प्रमुख बोले- 'आरोहण' से मिलेगी दिशा, आगे बढ़ेंगे हमारे विद्यार्थी

एन. अर्जुन, गुवाहाटी Published by: Harendra Chaudhary Updated Thu, 02 Feb 2023 07:59 PM IST
सार

पूर्वी कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल आरपी कलिता ने कहा, मुझे लगता है कि इससे बच्चों के मन में सेना के बारे में जो सवाल हैं, उन्हें उनका जवाब मिलेगा। मुझे विश्वास है कि इस भ्रमण और काउंसिलिंग के बाद विद्यार्थी अपने करियर को लेकर सही चुनाव कर सकेंगे...

Know your Army
Know your Army - फोटो : Amar Ujala

विस्तार

सेना के पूर्वी कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल आरपी कलिता ने कहा है कि असम सरकार के एक प्रमुख योजना आरोहण के माध्यम से असम के मेधावी विद्यार्थियों काउंसिलिंग दिलाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके साथ ही 'नो योर आर्मी' के तहत विद्यार्थियों को भारतीय सेना से रू-ब-रू होने का मौका मिलेगा। वे यहां सेना के नारंगी स्थित कैंप में कार्यक्रम का उद्घाटन के अवसर पर बोल रहे थे।

कलिता ने कहा, इसके माध्यम से कक्षा नौवीं से 12वीं तक के बच्चों को सेना में भर्ती, करिअर में कैसे आगे बढ़ना है, किस तरह की जोखिम आ सकते हैं, इन पर विद्यार्थियों को सलाह देकर उनको आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।

आरोहण कार्यक्रम के तहत राज्य सरकार के साथ मिलकर सेना शिवसागर और चराईदेव जिलों के विद्यार्थियों को नारंगी कैंप दिखाया जाएगा और सेना के जीवन से जुड़ी करिअर से जुड़ी जानकारी उनको देंगे। कलिता ने कहा, इस दौरान उन्हें काउंसिलिंग दी जाएगी और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उनकी बातचीत कराई जाएगी और खास तौर पर महिला अधिकारियों से उनकी मुलाकात कराई जाएगी।

इसके साथ-साथ गैलेंट्री अवॉर्ड विजेताओं अधिकारियों के साथ भी उनकी मुलाकात कराई जाएगी। इसके साथ ही उनको सेना के साजो-समान से भी परिचय कराया जाएगा। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि इससे बच्चों के मन में सेना के बारे में जो सवाल हैं, उन्हें उनका जवाब मिलेगा। मुझे विश्वास है कि इस भ्रमण और काउंसिलिंग के बाद विद्यार्थी अपने करियर को लेकर सही चुनाव कर सकेंगे। सेना के पूर्वी कमान के प्रमुख कलिता ने कहा, भविष्य में भी सेना राज्य सरकार की इस तरह की योजनाओं में सहयोग करती रहेगी।

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;