लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   West Bengal ›   BGB entering into Indian border, fight with farmer, BSF expressed strong protest

अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीजीबी का दुस्साहस: भारतीय सीमा में घुसकर किसान से मारपीट, बीएसएफ ने जताया कड़ा विरोध

Arjun Nirala एन. अर्जुन
Updated Wed, 22 Mar 2023 07:54 PM IST
सार

सूत्रों के मुताबिक मंगलवार शाम करीब छह बजे बीजीबी के जवान भारत–बांग्लादेश सीमा पर गश्ती कर रहे थे। उसी दौरान एक भारतीय किसान हुसैन बिस्वास (35), निवासी मुस्लिमपारा, जिला नदिया खेत में फसल की रखवाली कर रहा था। बीजीबी का गश्ती दल अचानक से 50 मीटर भारतीय सीमा में घुस आया...

BGB entering into Indian border, fight with farmer, BSF expressed strong protest
पीड़ित किसान - फोटो : Amar Ujala

विस्तार

भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बांग्लादेश के बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) का दुस्साहस बुधवार को इस कदर बढ़ा गया कि उसके जवानों ने भारतीय सीमा में घुस कर एक किसान के साथ मारपीट की, किसान के कपड़े फाड़ दिए और उसे गंभीर चोटें लगी हैं। जानकारी मिलने पर बीएसएफ ने इसका कड़ा विरोध जताया। बीएसएफ ने बीजीबी के अधिकारियों पर दवाब बनाया और फ्लैग मीटिंग की। बीजीबी ने आगे से इस तरह की घटना पर रोक लगाने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

सूत्रों के मुताबिक मंगलवार शाम करीब छह बजे बीजीबी के जवान भारत–बांग्लादेश सीमा पर गश्ती कर रहे थे। उसी दौरान एक भारतीय किसान हुसैन बिस्वास (35), निवासी मुस्लिमपारा, जिला नदिया खेत में फसल की रखवाली कर रहा था। बीजीबी का गश्ती दल अचानक से 50 मीटर भारतीय सीमा में घुस आया। बीजीबी के जवान बिना कारण भारतीय किसान के साथ झगड़ा करने लगे। बीजीबी के जवानों ने किसान के साथ दुर्व्यवहार ही नहीं किया बल्कि उसके साथ मारपीट भी की और उसके कपड़े भी फाड़ दिए। गांव वालों ने उनका कड़ा विरोध किया। झगड़े में किसान को हाथ की उंगली और कमर में गंभीर चोटें आईं। झगड़े के बाद घटनास्थल से बीजीबी के एक जवान की टोपी भी बरामद हुई।

उसके थोड़ी देर बाद बीजीबी के 15–20 जवान फिर से अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगते हुए भारतीय गांव मुस्लिमपारा के नजदीक आए और उन्होंने गांव वालों को धमकी दी और कहा अगर उन्होंने बीजीबी के जवान की टोपी नहीं लौटाई तो इसका अंजाम बहुत बुरा होगा। बीएसएफ ने तुरंत घटना का संज्ञान लिया और बीजीबी के अधिकारियों को घटना के बारे में अवगत करवाया। इसके बाद दोनों बलों के बीच एक फ़्लैग मीटिंग बुलाई गई, जिसमें बीएसएफ ने इस घटना के लिए बीजीबी के साथ कड़ा विरोध जताया। बीजीबी के अधिकारियों ने कहा, वे जल्द ही दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेंगे ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं ना हो सकें।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed