अमर उजाला
Fri, 3 March 2023
फिलिपींस समेत दुनिया के कई देशों में प्याज का संकट फैल चुका है
फिलिपींस में तो प्याज की कीमतें चिकन से भी ज्यादा हो गई हैं
कजाकिस्तान में, प्याज की कीमतें आसमान छू रही हैं
कीमतों में उछाल के कारणों में प्रतिकूल जलवायु से लेकर कई देशों में जारी संघर्ष तक शामिल हैं
पिछले साल पाकिस्तान में आई विनाशकारी बाढ़ भी एक अहम कारण है
प्याज महंगी होने से सब्जियों और फलों की कीमतों में बढ़ोतरी होगी
फिलिपींस में 2022 में भयंकर आंधी ने फसलों को व्यापक नुकसान पहुंचाया जिसके बाद कीमतें बढ़ीं
प्याज की कमी से तस्करी भी बढ़ी है जिसपर सरकार कार्रवाई कर रही है
ब्रिटेन में हुआ खाने का संकट, लोग परेशान