अमर उजाला
Fri, 7 January 2022
पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट में पहली महिला जज आयशा मलिक की नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है।
उच्चस्तरीय समिति ने लाहौर हाईकोर्ट की जज आयशा मलिक की सुप्रीम कोर्ट में तरक्की को मंजूरी दे दी।
चीफ जस्टिस गुलजार अहमद की अध्यक्षता वाले पाकिस्तानी न्यायिक आयोग ने उनकी नियुक्ति को बहुमत के आधार पर (चार के मुकाबले पांच वोट) मंजूरी दी।
आयशा ने अपनी बुनियादी शिक्षा पेरिस और न्यूयॉर्क के स्कूलों से की और अपनी स्कूली शिक्षा पाकिस्तान के कराची ग्रामर स्कूल से की।
आयशा मलिक ने प्रारंभिक कानूनी शिक्षा पाकिस्तान कॉलेज ऑफ लॉ, लाहौर में पूरी की है। बाद में उन्होंने हार्वर्ड लॉ स्कूल और कैम्ब्रिज, मैसाचुसेट्स से एलएलएम किया।
आयशा की मुख्य शैक्षिक उपलब्धि को देखते हुए उनकी योग्यता के लिए लंदन एच. गैमन फेलो 1998-1999 के लिए नामित किया गया था। आयशा शादीशुदा हैं और उनके तीन बच्चे हैं।
चीन में ड्रैगन फ्रूट में मिला जानलेवा कोरोना