Atiq Ahmed: साबरमती से यूपी ला रही 40 सदस्यीय टीम, जानें- रूट और सबकुछ माफिया अतीक अहमद को प्रयागराज पुलिस गुजरात के साबरमती जेल से प्रयागराज ला रही है। अतीक को लाने के लिए 40 सदस्यीय पुलिस टीम को गुजरात भेजा गया है, जो उसे सड़क मार्ग से प्रयागराज ला रही है। सूत्रों के मुताबिक उमेश पाल अपहरण कांड में 28 मार्च को सजा का एलान हो सकता है, इसी के चलते पुलिस टीम माफिया को प्रयागराज ला रही है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, साबरमती से प्रयागराज तक की यात्रा कम से कम 24 घंटे की होगी और दो प्रिजन वैन उसे यूपी ला रही हैं। माफिया अतीक को लेकर पुलिस 1270 किलोमीटर की दूरी करीब 21 घंटे में तय करेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अतीक को लाने का संभावित रूट अहमदाबाद से माउंट आबू-कोटा-ग्वालियर और फिर प्रयागराज है। सूत्रों के अनुसार, अतीक अहमद यूपी आने में आनाकानी कर रहा है, वहीं रूट पर पड़ने वाले सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को यूपी पुलिस ने अलर्ट किया है। /ue