Atiq Ahmed: साबरमती से यूपी ला रही 40 सदस्यीय टीम, जानें- रूट और सबकुछ

अमर उजाला

Sun, 26 March 2023

Image Credit : फाइल फोटो

माफिया अतीक अहमद को प्रयागराज पुलिस गुजरात के साबरमती जेल से प्रयागराज ला रही है।

Image Credit : फाइल फोटो

अतीक को लाने के लिए 40 सदस्यीय पुलिस टीम को गुजरात भेजा गया है, जो उसे सड़क मार्ग से प्रयागराज ला रही है।

Image Credit : अमर उजाला

सूत्रों के मुताबिक उमेश पाल अपहरण कांड में 28 मार्च को सजा का एलान हो सकता है, इसी के चलते पुलिस टीम माफिया को प्रयागराज ला रही है।

Image Credit : फाइल फोटो
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, साबरमती से प्रयागराज तक की यात्रा कम से कम 24 घंटे की होगी और दो प्रिजन वैन उसे यूपी ला रही हैं।
Image Credit : सोशल मीडिया

माफिया अतीक को लेकर पुलिस 1270 किलोमीटर की दूरी करीब 21 घंटे में तय करेगी।

Image Credit : फाइल फोटो

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अतीक को लाने का संभावित रूट अहमदाबाद से माउंट आबू-कोटा-ग्वालियर और फिर प्रयागराज है।

Image Credit : एएनआई

सूत्रों के अनुसार, अतीक अहमद यूपी आने में आनाकानी कर रहा है, वहीं रूट पर पड़ने वाले सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को यूपी पुलिस ने अलर्ट किया है।

Image Credit : एएनआई

खुद के दम पर आकांक्षा ने कमाया नाम, फिर क्यों हार गईं जिंदगी

सोशल मीडिया
Read Now