अमर उजाला
Fri, 12 August 2022
उत्तर प्रदेश के बांदा में रक्षाबंधन पर बड़ा हादसा, करीब 50 लोगों से भरी नाव यमुना नदी में पलटी, हादसे में तीन लोगों की मौत हुई
गोताखोरों ने तीनों शव घटनास्थल से 200 मीटर की दूरी पर नदी किनारे से बरामद किए हैं, दो दर्जन से ज्यादा यात्री अभी लापता हैं
बीच धारा में नाव पहुंचते ही डगमगाने लगी और पलक झपकते ही पानी में समा गई
कुछ लोग बीच धारा से बांस के सहारे नदी से बाहर आने में कामयाब हुए
नाव पर ज्यादातर महिलाएं सवार थीं, रक्षाबंधन पर्व पर समगरा गांव से महिलाएं और लोग मर्का घाट पहुंचे थे
हादसे की खबर सुनते ही परिजनों मौके पर पहुंचे, अपनों के लापता होने की जानकारी मिलते ही कोहराम मच गया
घटनास्थल पर 30 सदस्यीय एनडीआरएफ और एसटीआरएफ की टीम पहुंची, एनडीआरएफ के सात बोट्स ने नदी में लापता लोगों की तलाश शुरू की
सीएम योगी आदित्यनाथ हादसे पर जताया दुख, प्रति मृतक 4 लाख रुपए की राहत राशि देने के दिए निर्दश
क्या है बुंदेलखंड का प्रसिद्ध भुजरिया पर्व