अतीक का बेटा असद और उसका कत्ल करने वाला पहले से था संपर्क में, मिले सबूत माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ को मौत की नींद सुलाने वाले कातिलों में शामिल अरुण मौर्य शेर-ए-अतीक व्हाट्सएप से भी जुड़ा था। शेर-ए-अतीक व्हाट्सएप नाम का यह ग्रुप अतीक के बेटे असद ने खुद बनाया था। शेर-ए-अतीक ग्रुप में प्रयागराज के अलावा कौशांबी, प्रतापगढ़ सहित यूपी के 20 से ज्यादा जिलों के साथ ही दूसरे प्रदेशों के भी तमाम लोग जुड़े थे। अरुण मौर्य के शेर-ए-अतीक ग्रुप से जुड़ने का मतलब है कि अरुण और असद की जान पहचान पहले से ही थी। ग्रुप से माफिया का हत्यारा अरुण मौर्य भी जुड़ा था, हालांकि बाद में वह इससे अलग हो गया था। अरुण मौर्य ने ये कुछ दिन बाद व्हाट्सएप ग्रुप छोड़ दिया और गैंग 90 नाम के दूसरे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ गया। पानीपत में अरुण मौर्य के खिलाफ पहली बार शस्त्र अधिनियम के तहत पहला मामला दर्ज किया गया था तो उसकी उम्र करीब 18 साल थी। e