पीएम किसान योजना: इन किसानों की अटक सकती है 13वीं किस्त

अमर उजाला

Mon, 6 February 2023

Image Credit : istock

पीएम किसान योजना के अंतर्गत अब तक 12 किस्त आ चुकी हैं और अब सभी को 13वीं किस्त का इंतजार है

Image Credit : istock

पर कुछ किसान ऐसे भी हैं जिनकी किस्त अटक सकती है क्योंकि उनके कुछ काम पूरे नहीं हुए हैं

Image Credit : istock

इसमें पहला काम है भू-सत्यापन का, जो प्रत्येक लाभार्थी को करना है आप अपने नजदीकी कृषि कार्यालय में जाकर इसे करवा सकते हैं

Image Credit : istock

वहीं, आपको ई-केवाईसी भी करवाना अनिवार्य है वरना आप किस्त के लाभ से वंचित रह सकते हैं

Image Credit : istock
आप किसान पोर्टल pmkisan.gov.in से खुद या फिर अपने नजदीकी सीएससी सेंटर पर जाकर ई-केवाईसी करवा सकते हैं
Image Credit : istock

इस स्कीम में करें 12 हजार रुपये निवेश, मिल सकते हैं 8.4 करोड़

Istock
Read Now