अमर उजाला
Fri, 2 December 2022
हमारे स्मार्टफोन में ऐसे कई एप होते हैं जो ढेर सारा पर्सनल डाटा स्टोर करते हैं। ऐसे में अतिरिक्त प्राइवेसी के लिए आप इन एप को लॉक भी कर सकते हैं।
गूगल प्ले स्टोर पर ऐसे कई एप हैं जो मोबाइल एप को लॉक करने के लिए उपयोग किए जाते हैं, लेकिन हम आपको फोन में ही मौजूद सुविधा के बारे में बताएंगे।
एप को लॉक करने के लिए आपको सबसे पहले फोन की सेटिंग में जाना है और यहां से प्राइवेसी फीचर्स को टैप करना है।
अब यहां आपको कई तरह के ऑप्शन दिख जाएंगे, आपको एप लॉक वाले ऑप्शन पर टैप करना है।
इसके बाद आपसे पासवर्ड पूछा जाएगा। यदि आपने पहले से पासवर्ड नहीं लगाया है तो नया पासवर्ड लगाकर इसे एनेबल करें।
अब आपकी स्क्रीन पर सभी मौजूदा एप की लिस्ट ओपन हो जाएगी। जिस भी एप को आप लॉक करना चाहते हैं उसे सिलेक्ट करें और प्रोसेस को पूरा करें।
अब आपका एप लॉक हो जाएगा। याद रखें कि एप लॉक वाला पासवर्ड मुख्य पासवर्ड से अलग हो, जिससें आपका डाटा मुख्य लॉक खोलने के बाद भी सुरक्षित रहेगा।
Whatsapp पर ऐसे करें अकाउंट की रिपोर्ट