Whatsapp पर भेजे गए मैसेज ऐसे करें एडिट

अमर उजाला

Tue, 23 May 2023

Image Credit : अमर उजाला

WhatsApp ने भेजे गए टेक्स्ट मैसेज को एडिट करने की सुविधा देने वाले फीचर WhatsApp Edit message को रोल आउट कर दिया है।

Image Credit : iStock
इस फीचर की मदद से यूजर्स मैसेज सेंड करने के बाद भी उसे एडिट कर सकते हैं। 
 
Image Credit : अमर उजाला

मैसेज एडिट करने के लिए आपको भेजे गए मैसेज पर थोड़ी देर तक टैप करके रखना है। इसके बाद आपको नया एडिट मैसेज ऑप्शन दिखेगा।

Image Credit : अमर उजाला
Edit ऑप्शन पर टैप करते ही आप मैसेज में बदलाव कर सकते हैं। मैसेज एडिट करने के बाद सेंड बटन पर टैप करें। 
Image Credit : अमर उजाला

हालांकि, यूजर्स केवल मैसेज भेजने के पहले 15 मिनट में ही मैसेज को बदल सकते हैं। 
 

Image Credit : Istock

मैसेज एडिट करने के बाद उनके साथ एडिटेड डिस्प्ले होगा। 

Image Credit : सोशल मीडिया

यानी मैसेज रिसीव करने वाले को मैसेज के एडिट होने की जानकारी मिल जाएगी, लेकिन वह पहले वाले मैसेज को नहीं देख सकेगा।
 

Image Credit : istock

Google कैलेंडर किसी को भी भेजना है आसान, जान लें ये तरीका

iStock
Read Now