अमर उजाला
Tue, 23 May 2023
WhatsApp ने भेजे गए टेक्स्ट मैसेज को एडिट करने की सुविधा देने वाले फीचर WhatsApp Edit message को रोल आउट कर दिया है।
मैसेज एडिट करने के लिए आपको भेजे गए मैसेज पर थोड़ी देर तक टैप करके रखना है। इसके बाद आपको नया एडिट मैसेज ऑप्शन दिखेगा।
हालांकि, यूजर्स केवल मैसेज भेजने के पहले 15 मिनट में ही मैसेज को बदल सकते हैं।
मैसेज एडिट करने के बाद उनके साथ एडिटेड डिस्प्ले होगा।
यानी मैसेज रिसीव करने वाले को मैसेज के एडिट होने की जानकारी मिल जाएगी, लेकिन वह पहले वाले मैसेज को नहीं देख सकेगा।
Google कैलेंडर किसी को भी भेजना है आसान, जान लें ये तरीका