ChatGPT: इन देशों में बैन है चैट जीपीटी, जानें कारण

अमर उजाला

Fri, 2 June 2023

Image Credit : सोशल मीडिया

अपनी लॉन्चिंग के साथ भी पॉपुलर हुए एआई चैटबॉट ChatGPT को कई देशों में बैन किया गया है। ChatGPT को प्रमुख रूप से यूजर्स का डाटा चुराने के लिए बैन किया गया है। 

Image Credit : अमर उजाला

इटली

ChatGPT पर प्रतिबंध लगाने वाला इटली पहला देश था। इटालियन डाटा संरक्षण प्राधिकरण ने गोपनीयता के मुद्दों का हवाला देते हुए चैटजीपीटी पर प्रतिबंध लगाया है। 
Image Credit : अमर उजाला

चीन

चीन ने भी एआई जनरेटिव प्लेटफॉर्म पर प्रतिबंध लगाया है, क्योंकि वे चैटजीपीटी को अमेरिका द्वारा गलत सूचना फैलाने के एक डिवाइस के रूप में देखते हैं।

Image Credit : Istock

ईरान

ईरान सरकार ने चैटजीपीटी का उपयोग करना बंद कर दिया क्योंकि अमेरिका के साथ उसके संबंध तनाव में आ गए हैं।
Image Credit : अमर उजाला

उत्तर कोरिया

सूचना के फ्लो को कंट्रोल करने और अपनी अत्यधिक सेंसरशिप को देखते हुए उत्तर कोरिया द्वारा ChatGPT पर प्रतिबंध लगाया गया है। 
Image Credit : Istock

रूस

रूस ने भी चैटबॉट पर प्रतिबंध लगा दिया है, क्योंकि उसने जनरेटिव एआई प्लेटफॉर्म के दुरुपयोग पर चिंता व्यक्त की थी।
Image Credit : Istock

सीरिया

जब इंटरनेट सेंसरशिप की बात आती है तो युद्धग्रस्त सीरिया में सख्त नियम हैं। देश पहले से ही संकट से जूझ रहा है, और वह नहीं चाहता कि उसके लोग झूठी या गलत सूचनाओं के संपर्क में आएं। 

Image Credit : Istock

क्यूबा

क्यूबा सरकार भी इंटरनेट ट्रैफिक पर सख्ती से नजर रखती है और अपने लोगों को ChatGPT सहित कुछ वेबसाइटों तक पहुंचने से रोकती है।
Image Credit : Istock

AI ने बनाई भारतीय नेताओं की शानदार तस्वीरें

अमर उजाला
Read Now