इन ट्रिक्स की मदद से बढ़ाएं अपने वाई-फाई राउटर की स्पीड वाई-फाई राउटर को रखने का सबसे बढ़िया तरीका घर का सेंटर प्वॉइंट है राउटर को अपने आई लेवल या फिर इससे ऊपर के लेवल पर रखने की कोशिश करें रिपीटर आपके राउटर से वाई-फाई सिग्नल लेकर उसके कवरेज एरिया को बढ़ा देगी आप अपने राउटर पर गेस्ट नेटवर्क को इनेबल करके उसका सेपरेट पासवर्ड रख लें वैसे तो राउटर्स हमेशा काम करते रहने के लिए बनाए गए हैं मगर कभी-कभार आप इन्हें रीबूट भी कर सकते हैं ध्यान रहे रीबूट करें रीसेट नहीं राउटर को बंद करके ऑन करने पर इंटरनेट सही से चलने लगता है यूटिलिटी