राजस्थान में ओले गिरने से बदला मौसम राजस्थान की राजधानी में 10 नवंबर को बारिश हुई बरसात के कुछ देर बात ओले भी गिरने लगे कुछ देर तक शहर में चने के आकार के गिरे ओले और 30 मिनट की बारिश से ठिठुरन बढ़ गई इससे पहले 8 नवंबर को भी जयपुर में ओले गिरे थे प्रदेश के सीकर जिले में देर रात तक बारिश हुई नागौर और भरतपुर में बादल छाए रहे, लेकिन बरसे नहीं बारिश-ओलावृष्टि से तापमान में बड़ी गिरावट दर्ज की गई भीलवाड़ा-चित्तौड़गढ़ समेत अन्य जिलों में 5 डिग्री पारा गिरा इससे प्रदेश में अब तेज सर्दी पढ़ने की संभावना जताई जा रही है इससे प्रदेश में अब तेज सर्दी पढ़ने की संभावना जताई जा रही है