राजस्थान की लाख की चूड़ियां महिलाओं को काफी पसंद है। जयपुर के मनिहारों का रास्ता मार्केट लाख की चूड़ियों के लिए काफी मशहूर है।
Image Credit : Social Media
मिट्टी के बर्तन
राजस्थान के मिट्टी के बर्तनों की खूब डिमांड है। यह बर्तन ना सिर्फ दिखने में खूबसूरत होते हैं बल्कि घर की सुंदरता में चार चांद लगाते हैं।
Image Credit : Social Media
राजस्थानी कालीन
पूरे भारत में राजस्थानी कालीन और इसके डिजाइन्स काफी लोकप्रिय हैं। आपको उदयपुर के नजदीक हाथी पोल बाजार में बेहतरीन ट्रेडिशनल कालीन मिलेंगी।
Image Credit : Social Media
जोधपुरी जूती
जोधपुर की जूती भी काफी मशहूर है। इसे हाथों से बनाया जाता है और कई खूबसूरत शैलियों में डिजाइन किया जाता है।
Image Credit : Social Media
ज्वेलरी और जेमस्टोन
राजस्थान ज्वेलरी और हाथ से तराशे गए रत्नों का हब है। यहां आपको चांदी, सोने, कुंदन, मीना जड़ित बेहतरीन आभूषण मिल जाएंगे। जयपुर का जौहरी बाजार आभूषण खरीदने वालों की पहली पसंद है।
Image Credit : Social Media
पेंटिग्स
राजस्थान में लघु चित्रों का बढ़िया बाजार है, जिसे मुगल पेंटिंग के नाम से जाना जाता है। यहां राजपूताना शैली की पेंटिग भी मिल जाएगी। उदयपुर का हाथी पोल बाजार इसका अच्छा बाजार है।
Image Credit : Social Media
कठपुतली
राजस्थान हस्तशिल्प की जान है 'कठपुतली'। हाथ से बने ये रंग-बिरंगे कठपुतली और खिलौने उदयपुर, सवाई माधोपुर और बाड़ी के मार्केट में मिल जाएंगे।
Image Credit : Social Media
कपड़े
राजस्थान के ब्लॉक प्रिंटिंग, टाई-डाई वर्क, बंधनी, कढ़ाई वाले कपड़े लोगों को काफी पसंद आते हैं। लहरिया, मोठड़ा प्रिंट भी लोग खूब खरीदते हैं।
Image Credit : Social Media
मेटल वर्क
राजस्थान में आकर्षक मेटल के बने वर्क, बॉक्स, मूर्तियां, टेबल टॉप मिलते हैं, जिससे आप घर की सजावट कर सकते हैं। जयपुर मेटल वर्क के लिए अच्छा मार्केट है
Image Credit : Social Media
मिठाई
राजस्थान की स्वादिष्ट मिठाई के बिना तो ट्रिप अधूरी है। शुद्ध देशी घी में बनी यहां की मिठाईयां जैसे घेवर, गोंद के लड्डू अपने परिजनों और दोस्तों के लिए घर ले जा सकते हैं