विश्व धरोहर आमेर महल की करें सैर राजस्थान की राजधानी जयपुर में मौजूद आमेर का किला इस शहर के सबसे प्रसिद्ध स्थल है 16वीं सदी में बना ये किला राजस्थानी कला और संस्कृति का एक अच्छा खासा नमूना पेश करता है कहा जाता है कि किले का नाम देवी दुर्गा के एक रूप अम्बा माता के नाम पर रखा गया है आमेर किले के निर्माण राजा मान सिंह ने करवाया था. इसे बनाने में 100 साल लग गए देवी काली ने राजा मान सिंह के सपने में दर्शन दिए. जिसके बाद राजा ने आमेर किले में मंदिर का निर्माण करवाया था किले के अंदर के आकर्षक दृश्यों में से एक शीश महल है. फिल्म मुगल-ए-आजम का गाना 'प्यार किया तो डरना किया' यही फिल्माया गया है यह एक शानदार प्रवेश द्वार है, जहां से महाराजा किले के अंदर बने हुए महलों तक पहुंचा करते थे विश्व धरोहर आमेर महल की करें सैर