अमर उजाला
Thu, 4 August 2022
मशहूर सिंगर और एक्टर किशोर कुमार की आज 93वीं जयंती है
किशोर कुमार का जन्म मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में 4 अगस्त 1929 को हुआ था
किशोर कुमार को पोहा-जलेबी और दूध जलेबी खाना बहुत पसंद था
किशोर कुमार ने खंडवा से ही अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की थी, स्कूल में वे डेस्क को तबले की तरह बजाया करते थे
इंदौर के क्रिश्चियन कॉलेज से उन्होंने डिग्री ली थी, उन्हें कैंटीन का पोहा जलेबी बहुत पसंद था
किशोर कुमार पर कैंटीन वाले काका के 5 रुपये 12 आने उधार थे, उन्होंने इसे एक गाने में इस्तेमाल किया था
वे गर्ल्स हॉस्टल की खिड़की की तरफ देखकर अक्सर मेरे सामने वाली खिड़की में गाना गुनगुनाया करते थे, जिसे बाद में पड़ोसन फिल्म में लिया गया था
किशोर कुमार ने गायकी की तालीम नहीं ली थी, इसलिए उन्हें लता मंगेशकर के साथ गाना गाने में डर लगता था
खंडवा में आज भी किशोर कुमार का पुश्तैनी घर है, जो कि वक्त के साथ खंडहर हो गया है
किशोर कुमार को खंडवा से बहुत प्रेम था, वे रिटायरमेंट के बाद यहीं बसना चाहते थे, लेकिन उनका सपना पूरा नहीं हो सका
इस गांव में हर शख्स की है दो बीवियां