अमर उजाला
Mon, 6 February 2023
उन्हें सिद्धियां प्राप्त होने के पीछे एक दावा किया जाता है, आइए आपको बताते हैं.
एक रिपोर्ट के मुताबिक पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के परिवार में आध्यात्मिक और चमत्कारिक शक्तियां बंगाल से आई हैं.
कथावाचक के पांच पीढ़ी पूर्व के बाबा ने सन्यास लिया था, जिन्हें सन्यासी बाबा के नाम से जाना जाता है.
ऐसा कहा जाता है कि पं. धीरेंद्र शास्त्री के सन्यासी बाबा अपने मित्र के पास बंगाली विद्या सीखने बंगाल गए थे और बंगाल से ही उन्हें शक्तियां मिलीं थीं.
इस तरह बागेश्वर धाम के कथावाचक पं. धीरेंद्र शास्त्री के दादा भगवान दास गर्ग को उनके पूर्वज संन्यासी बाबा की शक्तियां प्राप्त हुई हैं.
दावा किया जाता है कि पं. धीरेंद्र शास्त्री को हनुमान जी की कृपा से अपने दादा की शक्तियां मिली हैं. इन सिद्धियों से ही वह लोगों की परेशानियों और प्रेत बाधाओं को दूर करते हैं.
जया शर्मा कैसे बनीं जया किशोरी