पं. धीरेंद्र शास्त्री को कैसे मिलीं सिद्धियां?

अमर उजाला

Mon, 6 February 2023

Image Credit : सोशल मीडिया
बागेश्वर धाम के कथावाचक इन दिनों अपने चमत्कारों के चलते सुर्खियों में हैं.
Image Credit : सोशल मीडिया
उन पर चमत्कार के नाम पर अंधविश्वास फैलाने के आरोप भी लगे हैं.
Image Credit : सोशल मीडिया
कथावाचक पं. शास्त्री अपने चमत्कारों को हनुमान जी से प्राप्त सिद्धियां बताते हैं.
Image Credit : सोशल मीडिया

उन्हें सिद्धियां प्राप्त होने के पीछे एक दावा किया जाता है, आइए आपको बताते हैं.

Image Credit : सोशल मीडिया

एक रिपोर्ट के मुताबिक पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के परिवार में आध्यात्मिक और चमत्कारिक शक्तियां बंगाल से आई हैं.

Image Credit : सोशल मीडिया

कथावाचक के पांच पीढ़ी पूर्व के बाबा ने सन्यास लिया था, जिन्हें सन्यासी बाबा के नाम से जाना जाता है.

Image Credit : सोशल मीडिया

ऐसा कहा जाता है कि पं. धीरेंद्र शास्त्री के सन्यासी बाबा अपने मित्र के पास बंगाली विद्या सीखने बंगाल गए थे और बंगाल से ही उन्हें शक्तियां मिलीं थीं.

Image Credit : सोशल मीडिया

पं. धीरेंद्र शास्त्री के दादा ने भी संन्यास लिया था और  चित्रकूट में प्रेमपुजारी नाम के संत से दीक्षा ली थी.
Image Credit : सोशल मीडिया

इस तरह बागेश्वर धाम के कथावाचक पं. धीरेंद्र शास्त्री के दादा भगवान दास गर्ग को उनके पूर्वज संन्यासी बाबा की शक्तियां प्राप्त हुई हैं.  

Image Credit : सोशल मीडिया

दावा किया जाता है कि पं. धीरेंद्र शास्त्री को हनुमान जी की कृपा से अपने दादा की शक्तियां मिली हैं. इन सिद्धियों से ही वह लोगों की परेशानियों और प्रेत बाधाओं को दूर करते हैं.

Image Credit : सोशल मीडिया

सिद्धि हासिल करने के लिए पं. धीरेंद्र शास्त्री के अजयगढ़ और जटाशंकर के जंगलों में तंत्र मंत्र का पाठ करने का दावा भी किया जाता है. हालांकि इन दावों में कितनी सच्चाई है, ये कहा नहीं जा सकता.
 
Image Credit : सोशल मीडिया

जया शर्मा कैसे बनीं जया किशोरी

सोशल मीडिया
Read Now