अमर उजाला
Fri, 14 April 2023
भीमराव आंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 को मध्यप्रदेश के महू में हुआ था. वह रामजी मालोजी सकपाल और भीमाबाई की 14वीं संतान थे.
वह करीब नौ भाषाओं के ज्ञाता थे. 1908 में वे एलफिंस्टन कॉलेज में दाखिला लेने वाले पहले दलित विद्यार्थी बनें.
बाबा साहेब की शादी 1906 में महज 15 साल की आयु में नौ साल की रमाबाई से हुई थी.
डॉ. भीमराव के पास कुल 32 डिग्रियां थी. वह विदेश जाकर अर्थशास्त्र में P.H.D करने वाले पहले भारतीय थे.
भीमराव आंबेडकर संविधान निर्माण करने वाली समिति के अध्यक्ष थे, इसलिए इन्हें संविधान निर्माता कहा जाता है.
भेदभाव से तंग आकर उन्होंने 1956 में अपना धर्म बदलकर बौद्ध धर्म को अपना लिया था. उनके साथ लाखों दलितों ने भी धर्म परिवर्तन कर लिया.
उनकी मौत के 34 वर्षों बाद 1990 में उन्हें भारत के सबसे बड़े पुरस्कार भारत रत्न से सम्मानित किया गया था.
छह राज्यों के फूलों से सजावट..सड़कों पर गजब की लाइटनिंग, ये है बनारस का अद्भुत नजारा