अमर उजाला
Thu, 27 July 2023
एक्ट्रेस के जुहू में स्थित अपार्टमेंट को आर्किटेक्ट और इंटीरियर डेकोरेटर प्रियंका मेहरा ने डिजाइन किया है।
पेस्टल रंगों की वजह से ये घर बेहद प्यारा लगता है।
पूरे घर में लाइट रंगों का ही इस्तेमाल किया गया है।
कृति के घर में एक प्यारा सा मंदिर भी है।
अपने घर में स्थित स्विंग चेयर पर बैठकर अपनी पसंदीदा किताब को पढ़ना उन्हें काफी अच्छा लगता है।
कृति ने अपने घर की एक दीवार को अलग लुक देने के लिए कई फैमिली पिक्चर्स का इस्तेमाल किया है।
कृति अक्सर अपने घर के इस कॉर्नर पर बैठी देखी जाती हैं। यहां पेस्टल शेड अपहोल्स्ट्री का इस्तेमाल किया गया है।
भुट्टे के सेवन से गजब के फायदे