जब शरीर डेंगू से लड़ रहा होता है, तो उसे खूब तरल पदार्थों की ज़रूरत होती है, लेकिन चाय और कॉफी जैसे कैफीन युक्त ड्रिंक्स दिल की धड़कन बढ़ाने का काम कर सकते हैं
Image Credit : pexels
ऑयली फूड
डेंगू में मरीजों को अपनी डाइट का बेहद ख़्याल रखना होता है, ऐसे में ऑयली या फ्राइड फूड फैट्स की मात्रा के साथ ब्लड प्रेशर और कोलेस्ट्रोल को भी बढ़ा सकता है
Image Credit : pexels
स्पाइसी और मसालेदार खाना
डेंगू में मरीजों को मसालेदार खाने से दूरी बनानी चाहिए, ज़्यादा स्पाइसी खाना पेट में एसिड जमा करता है, जिससे अल्सर की परेशानी हो सकती है
Image Credit : pexels
मांसाहारी खाना
डेंगू में शरीर पहले ही एक इंफेक्शन से लड़ रहा होता है और ऐसे में उसके लिए नान-वेज जैसे हेवी खाने को पचाने में काफी मेहनत करनी पड़ती है
Image Credit : pexels
चावल
डेंगू बुखार में चावल से परहेज़ करना चाहिए और रोटी का सेवन करना चाहिए, चावल के मुकाबले रोटी को हजम करना ज्यादा आसान होता है