प्री वेडिंग फोटोशूट के लिए बेस्ट प्लेस जयपुर दिखने में जितना खूबसूरत है, उतनी ही हसीन यहां की जगहें हैं जयपुर का आमेर फोर्ट फोटोशूट कराने के लिए बेहतरीन जगह है कपल्स यहां शाही कपड़े पहनकर शानदार फोटोग्राफी करवा सकते हैं अरावली की पहाड़ियों पर स्थित नीमराना फोर्ट रोमांटिक तस्वीरों के लिए एकदम परफेक्ट है पूल, हैंगिंग गार्डन, विंटेज फर्नीचर और मूर्तियां फोटो में जबरदस्त खूबसूरती जोड़ते हैं चौमूं पैलेस भव्य और बेहद सुंदर है. यहां कपल्स शाही अंदाज में फोटोशूट करा सकते हैं यहां मुगल और राजस्थानी शैलियों से प्रेरित दीवारों पर आकर्षक चित्र कपल्स को मंत्रमुग्ध कर देंगे राम निवास बाग के बगीचे के बीच स्थित अल्बर्ट हॉल संग्रहालय एक बेहद ही खूबसूरत म्यूजियम है अल्बर्ट हॉल की जटिल डिजाइन शादी की तस्वीरों में चार-चांद लगा देगी प्री वेडिंग फोटोशूट के लिए बेस्ट प्लेस