उद्घाटन से पहले देखें संसद भवन के अंदर की तस्वीरें

अमर उजाला

Wed, 24 May 2023

Image Credit : अमर उजाला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को नए संसद भवन को राष्ट्र को समर्पित करेंगे 

Image Credit : सोशल मीडिया।

नए भवन को 64,500 वर्ग मीटर के एरिया में बनाया गया है 
 
Image Credit : अमर उजाला

नए संसद भवन की डिजाइनिंग गुजरात की आर्किटेक्चर फर्म एचसीपी डिजाइन ने की है।
 

Image Credit : अमर उजाला
 इसमें लाउंज, लाइब्रेरी, कमेटी हॉल, कैंटीन और पार्किंग जैसी कई सुविधाएं हैं
 
Image Credit : अमर उजाला

नए संसद भवन को तिकोने आकार में डिजाइन किया गया है
 

Image Credit : अमर उजाला

इसमें लोकसभा में 888 सीटें हैं और विजिटर्स गैलरी में 336 से ज्यादा लोगों के बैठने का इंतजाम है
 

Image Credit : अमर उजाला

राज्यसभा में 384 सीटें हैं और विजिटर्स गैलरी में 336 से ज्यादा लोगों के बैठने की क्षमता है
 

Image Credit : अमर उजाला

नए संसद भवन में लोकसभा को राष्ट्रीय पक्षी के मोर जैसी और राज्यसभा को राष्ट्रीय पुष्प कमल की डिजाइन दी गई है
 

Image Credit : Social Media

नई संसद में संविधान हॉल को बीचोंबीच में बनाया गया इसके ऊपर अशोक स्तंभ लगा है

Image Credit : PIB India

जानें कौन हैं राहुल तेवतिया की पत्नी ऋद्धी पन्नू

सोशल मीडिया
Read Now