अमर उजाला
Wed, 24 May 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को नए संसद भवन को राष्ट्र को समर्पित करेंगे
नए संसद भवन की डिजाइनिंग गुजरात की आर्किटेक्चर फर्म एचसीपी डिजाइन ने की है।
नए संसद भवन को तिकोने आकार में डिजाइन किया गया है
इसमें लोकसभा में 888 सीटें हैं और विजिटर्स गैलरी में 336 से ज्यादा लोगों के बैठने का इंतजाम है
राज्यसभा में 384 सीटें हैं और विजिटर्स गैलरी में 336 से ज्यादा लोगों के बैठने की क्षमता है
नए संसद भवन में लोकसभा को राष्ट्रीय पक्षी के मोर जैसी और राज्यसभा को राष्ट्रीय पुष्प कमल की डिजाइन दी गई है
नई संसद में संविधान हॉल को बीचोंबीच में बनाया गया इसके ऊपर अशोक स्तंभ लगा है
जानें कौन हैं राहुल तेवतिया की पत्नी ऋद्धी पन्नू