अमर उजाला
Mon, 28 June 2021
This browser does not support the video element.
पीले रंग में प्रियंका चोपड़ा की ये स्लिट ड्रेस लग रही कमाल
एक सिंपल साड़ी को थोड़ा हटकर बनाना है तो दीपिका के ब्लाउज पर ध्यान दें
ये पीला जंपसूट नुसरत पर ही नहीं आप पर भी खूब फबेगा
अपने वार्डरोब में जरूर शामिल करें एक पीली साड़ी
This browser does not support the video element.
अगर आपको गर्मियों में कुछ हल्का पहनना है तो अनुष्का जैसी शर्ट ड्रेस ट्राई कर सकती हैं
लहंगे में पीला रंग कितना अच्छा लगता है ये आप अनन्या की तस्वीर देखकर अंदाजा लगा लीजिए
पीले रंग को भूमि ने फेस्टिव टच दे दिया है और उन पर यह कुर्ता शरारा काफी अच्छा भी लग रहा है
This browser does not support the video element.
अगर कुछ समझ नहीं आ रहा तो येलो टी-शर्ट के साथ व्हाईट जींस पहन लीजिए, बस हो गया काम
पीले सिल्क फैब्रिक की ड्रेस में श्रद्धा कपूर का लुक वाकई लाजवाब है
कटरीना को भला कोई ड्रेस पहना दो और उन पर अच्छी ना लगे ये तो हो ही नहीं सकता, ये पीली ड्रेस भी उन पर लग रही है कमाल
कृति के जैसा ये पीला सूट आप कभी भी, कहीं भी कैरी कर सकती हैं
डीवा से कम नहीं शाहिद की पत्नी मीरा