अमर उजाला
Fri, 28 January 2022
टीवी एक्ट्रेस आमना शरीफ अपनी एक्टिंग के साथ-साथ ड्रेसिंग सेंस से भी सोशल मीडिया पर खूब छाई रहती हैं
आमना एक बार फिर अपनी नई इंस्टाग्राम पोस्ट से खूब तारीफें बटोर रही हैं
लेटेस्ट तस्वीरों में आमना लाइट पिंक शेड की नेट ड्रेस पहने पोज देती दिखाई दे रही हैं
आमना ने अपने इस लुक के साथ ब्लू हैंड पर्स एक्सेसराइज किया है
इससे पहले आमना ने पिंक शेड की इस खूबसूरत लॉन्ग ड्रेस में तस्वीरें शेयर की थीं
फैंस को आमना का ये लुक भी काफी भाया था और फैंस ने जम कर तारीफ भी की थी
ग्रीन ड्रेस में रवीना की दिलकश अदा