अमर उजाला
Fri, 5 August 2022
हाईकोर्ट से जमानत मिलने पर माफिया बृजेश सिंह 12 साल बाद गुरुवार को हुआ रिहा
बृजेश सिंह माफिया मुख्तार अंसारी पर जानलेवा हमले और हत्या के षडयंत्र के आरोप में सेंट्रल जेल में था
बृजेश सिंह और मुख्तार अंसारी के बीच 90 के दशक में शुरू हुई थी वर्चस्व की जंग
इनकी दुश्मनी में पूर्वांचल आए दिन रक्तांचल बनता, भेष बदलने में माहिर रहा है माफिया बृजेश
पिता की हत्या में शामिल पांच अन्य लोगों की हत्या के आरोप में उसे किया गया गिरफ्तार
जेल में बृजेश की मुलाकात त्रिभुवन सिंह से हुई, जिसके बाद वह दबंगई और माफियागिरी की तरफ बढ़ चला
बटेश्वर के 200 मंदिरों का रहस्य