अमर उजाला
Sat, 21 May 2022
शुक्रवार शाम को सिद्धू ने पटियाला कोर्ट में सरेंडर किया था। इसके बाद उनका मेडिकल करवाया गया और फिर उन्हें जेल भेज दिया गया।
जेल में उन्हें एक नया नंबर मिला है। सिद्धू अब कैदी नंबर 241383 हो गए हैं। उन्हें बैरक नंबर सात में रखा गया है।
सिद्धू ने रात को खाना नहीं खाया। नवजोत सिंह सिद्धू 364 दिन की सजा काटेंगे। इस मामले में एक दिन की सजा पहले ही काट चुके हैं।
अपनी रंगीन ड्रेसिंग स्टाइल के लिए चर्चा में रहने वाले सिद्धू को जेल में सफेद कपड़े ही पहनने पड़ेंगे।
राजस्थान: इन थड़ी की चाय पीकर कहेंगे वाह