अमर उजाला
Tue, 28 March 2023
महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन में कोई बल्लेबाज शतक नहीं लगा पाईं
तीन खिलाड़ियों ने 90 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाया, लेकिन शतक से चूक गईं
महिला प्रीमियर लीग में सबसे बड़ा स्कोर सोफी डिवाइन ने बनाया है
डिवाइन ने गुजरात के खिलाफ 36 गेंद में 99 रन बनाए थे
एलिसा हीली ने आरसीबी के खिलाफ 47 गेंद में 96* रन बनाए थे
ताहिला मैक्ग्रा ने दिल्ली के खिलाफ 50 गेंद में 90* रन बनाए थे
हिम्मत है तो इस तस्वीर में सांप को ढूंढकर दिखाइए