अमर उजाला
Tue, 1 March 2022
इलकर आयशी ने एयर इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक बनने के टाटा समूह के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है
बीती 14 फरवरी को टाटा संस ने एयर इंडिया के सीईओ के रूप में आयशी की नियुक्ति की घोषणा की थी
आरएसएस से जुड़े स्वदेशी जागरण मंच ने राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अयाशी की नियुक्ति का विरोध किया था
नियुक्त किए जाने के बाद से ही इलकर आयशी पर जांच की तलवार लटकी हुई थी
51 वर्षीय के इलकर आयशी का जन्म 1971 में इस्तांबुल में हुआ था
उन्हें साल 2015 में टर्किश एयरलाइन का चेयरमैन नियुक्त किया गया था
सात साल तक अपनी सेवाएं देने के बाद बीती 26 जनवरी 2022 को उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था
जानिए क्या है यह Digital rupees