जानें मर्सिडीज की नई एसयूवी जीएलबी कितनी है दमदार
मर्सिडीज ने जीएलबी एसयूवी को तीन वैरिएंट में लॉन्च किया है।
इसके तीन वैरिएंट्स जीएलबी 200, जीएलबी 220डी और जीएलबी 220डी 4मैटिक हैं।
एसयूवी में एक पेट्रोल और दो डीजल इंजन के विकल्प दिए गए हैं। इनमें से एक ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आएगी।
जीएलबी 200 में 1332 सीसी का चार सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। जिससे एसयूवी को 163 बीएचपी और 250NM का टॉर्क मिलता है।
जीएलबी 220डी में 1950सीसी का चार सिलेंडर डीजल इंजन दिया है। जिससे इसे 190 हॉर्स पावर और 400NM का टॉर्क मिलेगा।
जीएलबी 220डी 4मैटिक में भी 1950सीसी का चार सिलेंडर डीजल इंजन दिया है। जिससे इसे 190 हॉर्स पावर और 400NM का टॉर्क मिलेगा।
जीएलबी 200 की टॉप स्पीड 207 KMPH है। जीएलबी 220डी की टॉप स्पीड 220 KMPH और जीएलबी 220डी 4मैटिक की 217 KMPH है।
जीएलबी 200 की कीमत 63.8 लाख रुपये है। जीएलबी 220डी की कीमत 66.8 लाख रुपये और जीएलबी 220डी 4मैटिक की कीमत 69.8 लाख रुपये है।
जानें ई बाइक बनाने वाली इस कंपनी के लिए नवंबर क्यों रहा शानदार