जानें मर्सिडीज की नई एसयूवी जीएलबी कितनी है दमदार

Image Credit : Mercedes benz

मर्सिडीज ने जीएलबी एसयूवी को तीन वैरिएंट में लॉन्च किया है।

Image Credit : Mercedes benz

इसके तीन वैरिएंट्स जीएलबी 200, जीएलबी 220डी और जीएलबी 220डी 4मैटिक हैं।

Image Credit : Mercedes benz

एसयूवी में एक पेट्रोल और दो डीजल इंजन के विकल्प दिए गए हैं। इनमें से एक ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आएगी।

Image Credit : Mercedes benz

जीएलबी 200 में 1332 सीसी का चार सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। जिससे एसयूवी को 163 बीएचपी और 250NM का टॉर्क मिलता है।

Image Credit : Mercedes benz

जीएलबी 220डी में 1950सीसी का चार सिलेंडर डीजल इंजन दिया है। जिससे इसे 190 हॉर्स पावर और 400NM का टॉर्क मिलेगा।

Image Credit : Mercedes benz

जीएलबी 220डी 4मैटिक में भी 1950सीसी का चार सिलेंडर डीजल इंजन दिया है। जिससे इसे 190 हॉर्स पावर और 400NM का टॉर्क मिलेगा।

Image Credit : Mercedes benz

जीएलबी 200 की टॉप स्पीड 207 KMPH है। जीएलबी 220डी की टॉप स्पीड 220 KMPH और जीएलबी 220डी 4मैटिक की 217 KMPH है।

Image Credit : Mercedes benz

जीएलबी 200 की कीमत 63.8 लाख रुपये है। जीएलबी 220डी की कीमत 66.8 लाख रुपये और जीएलबी 220डी 4मैटिक की कीमत 69.8 लाख रुपये है।

Image Credit : Mercedes benz

जानें ई बाइक बनाने वाली इस कंपनी के लिए नवंबर क्यों रहा शानदार

joyebike
Read Now