जानें कैसा है टेस्ला का सेमी ट्रक, खासियत और कीमत
टेस्ला ने की पहले सेमी ट्रक की डिलीवरी।
सिंगल चार्ज के बाद ट्रक को 800 किलोमीटर (500 माइल्स) तक चलाया जा सकता है।
सिर्फ 30 मिनट में इसे 70 फीसदी चार्ज किया जा सकता है।
जीरो से 100 किलोमीटर (60 माइल्स) की स्पीड हासिल करने में ट्रक को सिर्फ 20 सेकेंड लगते हैं।
कंपनी के मुताबिक डीजल ट्रक के मुकाबले यह ढाई गुना सस्ता पड़ता है।
इसे चलाने के लिए रियर एक्सल में तीन मोटर दी गई हैं।
इसकी कीमत करीब 1.22 करोड़ रुपये के आस-पास है।
Hyundai IONIQ 5 में मिलेगा लेवल-2 ADAS फीचर्स, जानें खूबियां