भारत में मिलती हैं बेहतरीन कनवर्टेबल स्पोर्ट्स कारें, जानें कीमत
मिनी कूपर कनवर्टेबल कार की कीमत 51.50 लाख रुपये से शुरू होती है।
मर्सिडीज बेंज सी क्लास Cabriolet भी भारत में मिलने वाली बेहतरीन कार है। इसकी कीमत करीब 69 लाख रुपये है।
बीएमडब्ल्यू Z4 भी बेहद शानदार कनवर्टेबल कार है। इसकी कीमत करीब 72 लाख रुपये है।
मर्सिडीज बेंज की एक और कनवर्टेबल कार है एएमजी जीटी। इसकी कीमत करीब 2.64 करोड़ रुपये है।
जेम्स बांड की कार एस्टन मार्टिन भी कनवर्टेबल कार बनाती है। कंपनी की डीबी11 कार की कीमत 3.29 करोड़ रुपये है।
फरारी पोर्टोफिनो भी कनवर्टेबल सुपरकार है। भारत में इसकी कीमत करीब 3.50 करोड़ रुपये है।
फरारी के अलावा लैम्बॉर्गिनी भी हुराकान ईवो स्पाइडर को भारत में ऑफर करती है। इस कनवर्टेबल सुपरकार की कीमत 3.55 करोड़ रुपये के करीब है।
शानदार लग्जरी के साथ आने वाली रोल्स राॅयस की डॉन कनवर्टेबल कार है। इसकी कीमत करीब छह करोड़ रुपये है।
मारुति की इस एसयूवी की जमकर हो रही बुकिंग, जानें खूबियां