इन वास्तु उपायों के साथ मनाएं होली होली का त्योहार क शुरुआत राधा-कृष्णा की जोड़ी से करें, गुलाबी रंग का गुलाल राधा रानी व श्रीकृष्ण को लगाएं प्रथम पूजनीय गणेश जी की मूर्ति को गुलाब के फूलों से सजाकर और गुलाल चढ़ाकर ठंडाई का भोग लगाएं घर के मुख्य द्वार की अच्छे से सफाई करके वहां पर गहरे रंगों से रंगोली बनाएं, साथ ही गुलाल मेन गेट पर छिड़कें जो लोग प्रॉपर्टी का बिजनेस करते हैं उनके लिए लाल रंग से होली खेलना शुभ माना जाता है स्टूडेंट्स, टीचर्स, वकील और पत्रकारों के लिए हरे रंग से होली खेलना अच्छा माना जाता है सोना, चांदी का व्यापार करने वालों को पीले रंग से होली खेलना वास्तु अनुसार शुभ माना जाता है जीवन में परिवर्तन चाहने वाले लोगों के लिए केसरिया रंग से होली खेलना शुभ माना जाता है वास्तु