इस पेड़ का बीज बना देगा धनवान आर्थिक तंगी दूर करने के लिए पांच सिक्के और नागकेसर लेकर उसका पूजन करें, और फिर लाल कपड़े में लपेटकर घर की तिजोरी में रख दें एक पीले कपड़े में नागकेसर, तांबा, हल्दी का टुकड़ा, सिक्का, सुपाड़ी और चावल बांधकर उसे पोटलीनुमा बनाकर अलमारी में रख लें,धीरे-धीरे धन की कमी दूर होगी जब पूर्णिमा पर सोमवार का संयोग बने उस दिन नागकेसर के बीज युक्त फूल को शिवलिंग पर चढ़ाएं ऐसा करने से धन की स्थिति अच्छी होने लगती है झगड़े और क्लेश दूर करने के लिए भी नागकेसर के बीज को घर में रखने से घर में झगड़ा और क्लेश की संभावना नहीं रहती बीमार व्यक्ति के माथे पर नागकेसर को पीसकर लगा देने से वह जल्द स्वस्थ हो जाता है धर्म