बेटी की विदाई में भूलकर भी न दें ये चीजें बेटी की शादी में हर माता-पिता उसे उपहार देते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि बेटी की विदाई पर भूलकर भी कुछ चीजें नहीं देनी चाहिए आगे की स्लाइड में जानते हैं बेटी की विदाई पर क्या-क्या नहीं देना चाहिए बेटी को विदा करते समय कभी भी अचार नहीं देना चाहिए, इसकी वजह से बेटी के रिश्तों में खटास पड़ सकती है झाड़ू में वैसे तो माता लक्ष्मी का वास होता है लेकिन बेटी को विदाई के समय झाड़ू नहीं देनी चाहिए बेटी को जब भी विदा करें तो सूई या नुकीली चीज न दें, बेटी को विदाई में ऐसी चीजें देने से रिश्तों में मधुरता की बजाय कटुता आ जाती है विदाई के वक्त बेटी को कभी भी छलनी नहीं देनी चाहिए, क्योंकि विदाई में आटे की छलनी देने से सुखी जीवन में परेशानियां आने लगती हैं ज्योतिष